केरल के राज्यपाल को काले झंडे दिखाये गये, एसएफआई के 20 कार्यकर्ता गिरफ्तार

Kerala Governor
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी में वजुथाकौड के निकट राज्यपाल को उस समय काले झंडे दिखाये गये जब वह भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

केरल पुलिस ने रविवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को काले झंडे दिखाए जाने की दो अलग-अलग घटनाओं के सिलसिले में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी में वजुथाकौड के निकट राज्यपाल को उस समय काले झंडे दिखाये गये जब वह भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में एसएफआई के 18 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब राज्यपाल कार्यक्रम से लौट रहे थे तो उन्हें फिर से काले झंडे दिखाये गये और इसके बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा एसएफआई के दो और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़