केरल में कोरोना के 152 नए मामलों के साथ संख्या 3,600 के पार, डेढ़ लाख लोगों को निगरानी में रखा गया

Coronavirus

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 1,691 मरीजों का इलाज चल रहा था जिनमें से 89 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

तिरूवनंतपुरम। केरल में कोरोना वायरस के अब तक एक दिन में सर्वाधिक 152 मामले बुधवार को सामने आए जिन्हें मिला कर राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 3,603 हो गई। राज्य में 1.50 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 144 व्यक्ति विदेश और अन्य राज्यों से वापस लौटे हैं। राज्य में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3500 के पार, मुख्यमंत्री ने कहा- स्थिति हो रही है गंभीर 

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 1,691 मरीजों का इलाज चल रहा था जिनमें से 89 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। नए मामलों में से 98 व्यक्ति विदेश से लौटे हैं और 46 अन्य राज्यों से वापस आए हैं। 15 मरीज दिल्ली से, 12 पश्चिम बंगाल से और पांच महाराष्ट्र से वापस आए हैं। विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि आठ व्यक्ति संक्रमितों के संपर्क में आ कर प्रभावित हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़