उत्तर प्रदेश की खबरें: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Keshav Prasad Maurya

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी हैं।

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है। गत 24 घंटे में प्रदेश में 8.0 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 10.2 मि0मी0 के सापेक्ष 78 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2021 से अब तक 481.5 मि0मी0 औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 483.2 मि0मी0 के सापेक्ष 100 प्रतिशत है। प्रदेश के वर्षा से प्रभावित जनपदों मंे सर्च एवं रेस्क्यू हेतु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा पी0ए0सी0 की कुल 57 टीमें तैनाती की गयी है, 2837 नावें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगायी गयी है तथा 614 मेडिकल टीमें लगायी गयी है। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 द्वारा 28977 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 29455 ड्राई राशन किट वितरित किए गये हैं। अब तक कुल 208632 फूड पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रदेश में 1001 बाढ़ शरणालय तथा 1256 बाढ़ चौकी स्थापित की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटों में स्थापित किए गए पशु शिविर की संख्या 188 अब तक कुल 721 पशु शिविर स्थापित किये गये हैं। विगत 24 घंटों में पशु टीकाकरण की संख्या 61096 तथा अब तक कुल पशु टीकाकरण की संख्या 3,64,557 है। 

विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक तथा डॉ0 महेन्द्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

उत्तर प्रदेश के विधि न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री श्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह तथा राज्य जलशक्ति मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 75वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी एक बधाई संदेश में मंत्रिमण्डल के इन सदस्यों ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस हमें ज्ञात एवं अज्ञात तमाम शहीदों को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देकर देश को गुलामी से मुक्त कराया। इन मंत्रियों ने कहा है कि इस अवसर पर हम सब लोग मिलकर देश की एकता, अखण्डता को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प लें। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आजादी के जश्न को धूमधाम से मनाएं।

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ एवं राज्य मंत्री श्री मोहसिन रजा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 75वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी एक बधाई संदेश में मंत्रिमण्डल के इन सदस्यों ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस हमें ज्ञात एवं अज्ञात तमाम शहीदों को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देकर देश को गुलामी से मुक्त कराया। इन मंत्रियों ने कहा है कि इस अवसर पर हम सब लोग मिलकर देश की एकता, अखण्डता को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प लें। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आजादी के जश्न को धूमधाम से मनाएं।

 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धान खरीद वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत आगामी एक अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तथा आगामी एक नवम्बर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसानांे से सीधे धान की खरीद शुरू किया जाना प्रस्तावित है। कॉमन धान का समर्थन मूल्य 1940 रूपये प्रति कुन्तल एवं ग्रेड ‘ए‘ का समर्थन मूल्य 1960 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के तहत पारदर्शी धान खरीद की व्यवस्था के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

 खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी धान खरीद हेतु किसानों को पंजीकरण के समय अपना आधार में फीड मोबाइल नंबर अंकित कराना होगा, जिससे एस0एम0एस0 द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 को भरकरण पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा। किसानों को आधार में फीड मोबाइल नम्बर को अपडेट कराने व फीड कराने हेतु अपने नजदीकी आधार इन्रोलमेंट या अपडेट सेंटर जाकर मोबाइल नम्बर को अपडेट कराना आवश्यक होगा। किसान किसी भी सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1800-150 या सम्बन्धित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में बालू अड्डा, जनपद लखनऊ में एक्यूट डायरिया डिजीज के संबंध में की बैठक

सीवर तथा पानी की पाइप लाइन की चेकिंग की जाए, यदि कहीं सीवर अथवा पानी की पाइप लाइन ब्रेकेज अथवा लीकेज पाई जाती है तो उसको तत्काल सही किया जाए। प्रभावित क्षेत्रों में ओपन डेªंस में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए

एस0टी0पी0 प्लांट्स पर जीवाणुरोधन हेतु क्लोरीनेशन की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। वर्तमान में प्रभावित क्षेत्र की और अधिक सघन मॉनिटरिंग की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के स्तर से जनपद के सभी चिकित्सालयों में ओआरएस, जिंक टेबलेट, डॉक्सीसाइक्लिन अजिथ्रोमायसिन, आईवी फ्लुएड, पीडियाट्रिक ड्रिप सेट इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए

उ0प्र0 के अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में बालू अड्डा, जनपद लखनऊ में एक्यूट डायरिया डिजीज के केसेस के संबंध में आज बैठक हुई। सर्वप्रथम अपर मुख्य सचिव के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद लखनऊ से क्षेत्र में एक्यूट डायरिया के केसेज की अद्यतन स्थिति तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के द्वारा बताया गया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालू अड्डा पर दिनांक 09 अगस्त, 2021 से एक्यूट डायरिया के केसेज सूचित होना प्रारम्भ हुए थे जिसके उपरान्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा तत्काल उपचार प्रारम्भ किया गया। दिनांक 13 अगस्त तक इस स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 289 रोगियों का उपचार किया गया है जिसमें एक्यूट डायरिया के 138 रोगी हैं। उक्त रोगियों में से 17 रोगियों का उपचार इस स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कर किया गया तथा ये सभी रोगी स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 46 रोगियों को एस0पी0एम0 सिविल हॉस्पिटल भेजा गया जिसमें से 31 रोगी स्वस्थ होकर वापस जा चुके हैं तथा 15 रोगी वर्तमान में उपचाराधीन हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में कुल 500 आवासों का सर्वेक्षण किया गया है तथा 7 आवासों से डायरिया रोगियों का स्टूल सैंपल जॉच हेतु डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को प्रेषित किये गए हैं जिनमें से 4 नमूनों मंे विब्रियो कॉलेरी बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है।

अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि यूजर एंड पॉइंट पर (उपभोक्ता द्वारा उपयोग पॉइंट पर) जल के नमूने एकत्र कर उनका ओ0टी0 टेस्ट तथा भ्2ै टेस्ट किया जाये। साथ ही इन नमूनों का बायरोलॉजिकल, बैक्टीरियोलॉजिकल एवं केमिकल एनालिसिस भी किया जाए। यह गतिविधि नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त के द्वारा सम्पादित की जायेगी। उन्होंने जल कल विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि लखनऊ नगर में सीवर लाइन तथा पानी की पाइप लाइन की चेकिंग की जाए, यदि कहीं सीवर अथवा पानी की पाइप लाइन ब्रेकेज अथवा लीकेज पाई जाती है तो उसको तत्काल सही किया जाए। इस लीकेज के सही होने पर इलाके में यदि जलापूर्ति हेतु स्थापित पाइप लाइन सीवर लाइन के निकट से गुजरती हो तो सुरक्षित पेयजल आपूर्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रभावित क्षेत्रों में ओपन डेªंस में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। सभी क्षेत्रों में कर्मचारियों को दस्त के लक्षण वाले रोगियों की सूचना एकत्र करने तथा इस सूचना को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करने के निर्देश दिए जाए। एस0टी0पी0 प्लांट्स पर जीवाणुरोधन हेतु क्लोरीनेशन की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए।

श्री प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ विभाग के द्वारा वर्तमान में प्रभावित क्षेत्र की और अधिक सघन मॉनिटरिंग की जाए तथा न्यूनतम 1 किलोमीटर के दायरे में समस्त आवासों में फ्रंट लाइन वर्कर तथा स्थानीय नगर निगम के कर्मचारियों की टीम गठित करते हुए घर-घर सघन सर्वेक्षण का कार्य किया जाए। यदि एक्यूट डायरियल डिजीज से प्रभावित कुछ अन्य मरीज सूचित होते हैं तो तत्काल उनको उपचार हेतु निकटवर्ती चिकित्सा केन्द्र में भेजा जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ के स्तर से जनपद के सभी चिकित्सालयों में ओआरएस, जिंक टेबलेट, डॉक्सीसाइक्लिन अजिथ्रोमायसिन, आईवी फ्लुएड, पीडियाट्रिक ड्रिप सेट इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता का आकलन करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं स्थापित की जाए।

अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय आर0 भूसरेड्डी और आबकारी आयुक्त श्री सेंथिल पंडियन सी0 के आदेशानुसार विशेष अभियान के तहत 12 अगस्त, 2021 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 अकबरपुर मयस्टाफ द्वारा मेवाती मोहल्ला अकबरपुर कानपुर देहात में दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान अनवर पुत्र मेहर खान को अवैध मदिरा के साथ गिरफ्तार करते हुए संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 60 के तहत जेल भेज दिया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अभियान के तहत ही आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 मैथा कानपुर देहात द्वारा संदिग्ध ग्राम कंजड़बस्ती केशरीनेवादा में दबिश के दौरान छोटकी नामक महिला को गिरफ्तार किया गया। आबकारी नियमों के तहत कार्यवाही की गई। अभियान के तहत ही आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 रसूलाबाद कानपुर देहात मयस्टाफ द्वारा उरिया गांव मे नहर किनारे दविश की कार्यवाही की गई। दविश के दौरान नहर किनारे एक अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की। दबिश की कार्यवाही में फुल 25 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की गई।

मैनेजमेंट से जुड़े मुद्दे उठाने और मैनेजमेंट को बेहतर बनाने की दिशा में एसोसिएशन निरंतर प्रयत्नशील

अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 नवनीत सहगल आज एसोसिएशन की 45वीं वर्षगांठ के अवसर पर जयपुरिया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित जैविक पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कालेज प्रागंण में हर्बल पौधे का रोपण किया और प्रदेशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डा0 सहगल ने कहा कि लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन मैनेजमेंट से जुड़े मुद्दे उठाने और मैनेजमेंट को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील है। एसोसिएशन कारपोरेट जगत को नई मैनेजमेंट तकनीक की उलपब्ध कराने के साथ-साथ सरकार को भी बेहतर मैनेजमेंट के लिए सुझाव देता रहता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन के 45 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज पौध रोपण का कार्यक्रम का उद्देश्य वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए संदेश देना है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में निदेशक, जयपुरिया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डा0 कविता पाठक, एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रवीन द्विवेदी तथा कोषाध्यक्ष श्री विपिन गुप्ता, अधिशासनी निदेशक श्री राजीव प्रधान के साथ एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की संस्तुति प्राप्त होते ही गन्ना पर्यवेक्षकों के 437 पदो पर नियमानुसार नियुक्ति प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा

प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि मा. उच्च न्यायालय, खण्डपीठ लखनऊ द्वारा गन्ना पर्यवेक्षकों की सेवा नियमावली में अनिवार्य शैक्षिक योग्यता के आधार पर ही नियुक्ति दिये जाने हेतु अपना आदेश पारित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए अधिकाधिक रोजगार सृजन हेतु पारित निर्देशों के क्रम में शासन द्वारा गन्ना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने हेतु 437 पदों के लिए अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रेषित किया गया था। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उक्त नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया सम्पन्न कर ली गयी थी, परन्तु डोएक सोसाइटी द्वारा प्रदत्त सी.सी.सी. प्रमाण-पत्र जिन अभ्यर्थियों के पास नहीं था तथा जिनके द्वारा कृषि स्नातक में विषय के रूप में कम्प्यूटर से सम्बन्धित पाठ्यक्रम नहीं उत्तीर्ण किया गया था को साक्षात्कार में शामिल न करने के फलस्वरूप मोहित कुमार व अन्य द्वारा मा. उच्च न्यायालय, लखनऊ खण्डपीठ में रिट याचिका मोहित कुमार व अन्य बनाम उ.प्र. राज्य एवं रिट याचिका मोहित कुमार व अन्य बनाम उ.प्र. राज्य योजित की गयी जिसमें याचीगणों के साक्षात्कार पर विचार किये जाने का निर्देश दिया गया। उच्च न्यायालय के उपर्युक्त आदेश दिनांक 10.03.2021 के विरूद्ध विभाग द्वारा विशेष अपील उत्तर प्रदेश राज्य बनाम मोहित कुमार व अन्य तथा विशेष अपील उ.प्र. राज्य व अन्य बनाम मोहित कुमार योजित की गयी जिसमें मा. उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के आदेश दिनांक 13.08.2021 द्वारा विभाग द्वारा प्रस्तुत आधारों एवं तथ्यों के दृष्टिगत उक्त विशेष अपीलों में विभाग के पक्ष में अपना निर्णय पारित किया है। जिससे उक्त 437 पदों पर गन्ना पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। गन्ना किसानों तथा चीनी मिल के मध्य, गन्ना पर्यवेक्षक महत्वपूर्ण कड़ी है और गन्ना किसानों की आय दोगुनी करने एवं गन्ना विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि लाने के साथ-साथ बेरोजगार कृषि विज्ञान स्नातकों को रोजगार का अवसर मिलने से उनके परिवार के भरण-पोषण एवं आजीविका का स्थायी साधन मिल सकेगा। पर्यवेक्षकों की तैनाती से फील्ड लेवल कर्मचारियों की कमी दूर होगी तथा विकास कार्यक्रमों के बेहतर सम्पादन में गतिशीलता आयेगी तथा उनकी कृषि सम्बन्धी तकनीकी जानकारी एवं विशेषज्ञता का लाभ गन्ना किसानों को मिल सकेगा। भूसरेड्डी ने यह भी बताया कि आयोग की संस्तुति प्राप्त होते ही चयनित अभ्यर्थियों के पुलिस वेरीफिकेषन और चिकित्सकीय परीक्षण हेतु प्रवेश पत्र निर्गत कर दिये जाएगें। चयनित अभ्यर्थियों से अपील है कि वो शीघ्र ही अपना चिकित्सकीय परिक्षण सम्पन्न करा लें, ताकि नियुक्ति पत्र शीघ्र अतिशीघ्र निर्गत किये जा सके, साथ ही यह भी बताया कि नव नियुक्त गन्ना पर्यवेक्षकों के विभाग में आने के पश्चात जमीनी स्तर पर विकास, सर्वे, एवं क्रय से सम्बन्धित कार्यों में आसानी होगी तथा आम गन्ना किसानों के बीच विभाग की भागीदारी भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें: मेरठ में भाजपा को लगा बड़ा झटका, एमएलसी रहे राजकुमार त्यागी ने रालोद का दामन थामा

हृदय नारायण दीक्षित ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश वासियों को दी हार्दिक बधाई

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की पूर्व संध्या पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। विधान सभा अध्यक्ष, ने अपने संदेश में कहा है कि इसी दिन परतंत्रता की काली रात समाप्त हुई थी और स्वतंत्रता का नव प्रभात उदय हुआ था। स्वतंत्रता के लिये अनेक देश भक्तों ने भारत के सिर पर ताज रखने के लिये अपना उत्सर्ग कर दिया। इस दिन हमें एकता के साथ ही भारतीय संस्कृति को समृद्धि करने का संकल्प लेना चाहिये। दीक्षित ने प्रदेशवासियों से कोरोना महामारी के सुझावों एवं बचावों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की है ।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं स्वाती सिंह ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के  अवसर पर  हार्दिक शुभकामनाएं दी

प्रदेश के  व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल तथा महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा  एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के  अवसर पर  हार्दिक शुभकामनाएं  एवं बधाई   दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि  राष्ट्रीय पर्व हमें देश प्रेम,  भाईचारा व आपसी सद्भाव बनाए  रखने तथा देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य  बनाए रखने का संदेश देता है । उन्होंने कोविड -19 के दृष्टिगत अपील की है कि  स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षाेल्लास  के साथ कोविड  प्रोटोकॉल के तहत  किया जाय।

राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में 05 मार्गों के निर्माण कार्य हेतु रू0 04 करोड़ 85 लाख 42 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति की गयी प्रदान

उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य सड़क निधि योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में 05 मार्गों के कार्य हेतु रू0 04 करोड़ 85 लाख 42 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदान की गयी है। चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में रू0 01 करोड़ 21 लाख 34 हजार का आवंटन किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जनपद प्रयागराज के इन 05 कार्यों में मनिका महजुदवा मार्ग किमी0-2 से बोडई पटेल बस्ती सम्पर्क मार्ग, सकरामऊ लोकई का पूरा तक सम्पर्क मार्ग, खनीनार पटेल बस्ती सम्पर्क मार्ग, लोकापुर अहिरान बस्ती बिसानी उर्फ सिकोहा सम्पर्क मार्ग तथा जमखुरी हरीजन सम्पर्क मार्ग कार्य सम्मिलित हैं। जारी शासनादेश में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से उ0प्र0 शासन को प्रेषित किया जाय तथा ससमय कार्य को पूर्ण कराते हुये पूर्णता प्रमाण-पत्र एवं फोटोग्राफ्स शासन को उपलब्ध कराया जाय। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं  दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें देश प्रेम,  भाईचारा व आपसी सद्भाव बनाए  रखने तथा देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य  बनाए रखने का संदेश देता है । उन्होने  कहा है कि इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, त्याग और संघर्ष पर प्रकाश डाला जाए, ताकि नयी  पीढ़ी में एक नई चेतना जागृत को और देश प्रेम की भावना और अधिक बलवती  हो। उन्होंने अपील की है कि कोविड -19 के दृष्टिगत मानव श्रृंखला न बनाई जाय तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षाेल्लास के साथ निर्धारित  प्रोटोकॉल के तहत  किया जाय।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति श्री कुंवर मानवेंद्र सिंह ने स्वतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति श्री कुंवर मानवेंद्र सिंह ने स्वतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी अमर शहीदों का पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि एक लंबे संघर्ष व असंख्य बलिदानों के बाद प्राप्त इस आजादी को अक्षुण्य बनाए रखने का संकल्प लेकर ही हम इस दिवस को सार्थक बना सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने देश के शहीदों को समर्पित तिरंगा यात्रा को रवाना किया

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज यहां ऐशबाग से जेपीएस वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा देश के शहीदों को समर्पित अभियान ’’तिरंगा यात्रा’’ को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष तिरंगा यात्रा प्रतीकात्मक रूप से निकली गई। यह तिरंगा यात्रा कई क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि इस वर्ष 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आर्थिक समृद्धि के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। युवाओं को रोज़गार मिले और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि लोग अमन और शांति के साथ रहें, क्षेत्रवाद, जातिवाद और संप्रदायवाद से ऊपर उठकर कर आपस में मिलकर एक साथ रहें तथा देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोगी बनें। उन्होंने कहा कि सब लोग मिलकर आपसी समन्वय और सौहार्द के साथ काम करें।

सुरेश कुमार खन्ना की उपस्थिति में आज शाहजहांपुर गांधी भवन प्रेक्षागृह में अग्रणी मेगा क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया गया

उत्तर प्रदेश के वित्त, सांसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना की उपस्थिति में आज शाहजहांपुर गांधी भवन प्रेक्षागृह मे अग्रणी मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप मे विभिन्न बैंको की शाखाओं से 38 करोड़ का ऋण विभिन्न योजनाओ जैसे ट्रैक्टर ऋण, केसीसी ,एसएचजी ,पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि व अन्य ऋण स्वीकृत किए गए। सुरेश कुमार खन्ना द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र लाभार्थियो को वितरित किए गए। कार्यक्रम मे बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 05 किसानो व कोरोना योद्धा, डॉ संजीव गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर सेटी डाइरेक्टर, श्री सचिन वार्ष्णेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा प्रशिक्षित 10 बैंक सखियो को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हैंड होल्डिंग डिवाइस प्रदान की गयी, जिससे वे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो मे बैंक ऑफ बड़ौदा की सेवाए घर घर तक पहुचाएंगी। मंत्री जी द्वारा बैंक के इन कार्यों की सराहना की तथा बैंक अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि भविष्य मे भी इसी तरह से बैंक ऋण वितरण जारी रखे।

इसे भी पढ़ें: UP में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले आये, 7,24,335 को दी गयी वैक्सीन की डोज

आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत राज्य संग्रहालय, लखनऊ द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ’’एक दीपक शहीदों के नाम’’ दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत राज्य संग्रहालय, लखनऊ द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त, 2021 को सायं ’’एक दीपक शहीदों के नाम’’ दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को नमन किया गया। इस अवसर पर संग्रहालय के परिसर में स्थित भारत छोड़ों आंदोलन के दृश्य को दर्शाने वाले पेडस्टल तथा मुख्य संग्रहालय भवन पर दीपों का प्रज्वलन किया गया। उक्त अवसर पर निदेशक डा. आनंद कुमार सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन एवं चौरी चौरा जनांदोलन पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उक्त अवसर पर सुश्री मीनाक्षी खेमका, सुश्री मनोजिनी देवी, सुश्री शशिकला राय, सुश्री शालिनी श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, धनंजय राय, आशुतोष, गौरव, सत्यपाल, संजय, अमित और परवेज आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़