बहुत तेजी से विकसित होगा खरखौदा औद्योगिक क्षेत्र - डिप्टी सीएम

Deputy CM

मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि आईएमटी खरखौदा को तेजी से विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव सुविधएं मुहैया करवाएगी ताकि उद्योगों का बढ़ावा मिले। उपमुख्यमंत्री के कहा कि हरियाणा सरकार के प्रयासों से यहां आईएमटी में करीब 900 एकड़ जमीन पर देश की सबसे बड़ी मोटर वाहन कंपनी मारुति अपना कारखाना लगाने जा रही है

चंडीगढ़  हरियाणा सरकार द्वारा खरखौदा औद्योगिक क्षेत्र को बहुत तेजी से विकसित किया जाएगा और क्षेत्र को अपनी अलग पहचान दिलाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। यहां मारुति जैसी बड़ी कम्पनियों के निवेश करने से जहां औद्योगिक माहौल को सकारात्मक बल मिला है और इससे स्थानीय  युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं  अन्य बड़ी कम्पनियों के निवेश करने के अवसर भी बढ़ेंगे।

 

यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कही। वे  चंडीगढ़ में आईएमटी खरखौदा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान राजीव दहिया के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान एसोसिएशन ने खरखौदा में मारुति कारखाने व 75 प्रतिशत लोकल रोजगार कानून के लिए डिप्टी सीएम का आभार व्यक्त किया तथा आईएमटी खरखौदा के विकास से सम्बंधित अपनी कई मांगें उनके समक्ष रखी।

 

मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने एसोसिएशन को आश्वस्त करते हुए कहा कि आईएमटी खरखौदा को तेजी से विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव सुविधएं मुहैया करवाएगी ताकि उद्योगों का बढ़ावा मिले।

उपमुख्यमंत्री के कहा कि हरियाणा सरकार के प्रयासों से यहां आईएमटी में करीब 900 एकड़ जमीन पर देश की सबसे बड़ी मोटर वाहन कंपनी मारुति अपना कारखाना लगाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मारुति के साथ-साथ अनेक और भी बड़ी कंपनियां यहां आने में अपनी दिलचस्पी दिखा रही है।  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में यह क्षेत्र औद्योगिक हब बनकर उभरेगा और इससे स्थनीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़