मान के 1 लाख करोड़ वाले पैकेज पर खट्टर का तंज, पहले फ्री के वादे करो, फिर कटोरा लेकर पीएम के सामने...

Khattar
अभिनय आकाश । Mar 30 2022 1:24PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तंज कसा है। हरियाणा सीएम ने आप सरकार के मुफ्त वादे वाली राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले सबकुछ मुफ्त में बांटने के वादे करो और बाद में इन वादों को पूरा करने के लिए कटोरा लेकर प्रधानमंत्री के सामने खड़े हो जाओ। ये कहां की राजनीति है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहली मुलाकात के दौरान राज्य के लिए दो साल तक 50 हजार करोड़ का पैकेज मांगा था। जिसको लेकर अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तंज कसा है। हरियाणा सीएम ने आप सरकार के मुफ्त वादे वाली राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव से पहले सबकुछ मुफ्त में बांटने के वादे करो और बाद में इन वादों को पूरा करने के लिए कटोरा लेकर प्रधानमंत्री के सामने खड़े हो जाओ। ये कहां की राजनीति है। 

कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं 

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्र से पैसा लेकर राजनीति करने को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि अगर सियासत ही करनी है तो आप अपने दम पर करें, ये अच्छी बात है। खट्टर ने कहा कि पंजाब की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। पंजाब के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे तक नहीं हैं। वेतन देने के लिए वो कर्ज पर कर्ज लेता है।  

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेताओं की लुधियाना में बैठक, कुछ ने की सिद्धू के लिये अहम भूमिका की मांग

पीएम से एक लाख करोड़ रुपये के पैकेज की मांग 

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कार्यभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के अलावा राज्य में समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए केंद्र से एक लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य की खराब आर्थिक स्थिति से अवगत कराया और कहा कि पिछली सरकारों ने तीन लाख करोड़ रुपये का भारी बोझ छोड़ा है। मान ने अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के वास्ते दो साल के लिए 50-50 हजार करोड़ रुपये के तत्काल आर्थिक पैकेज की मांग की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़