बम से उड़ाने की मिली धमकी! Air India के एक और विमान की जानें कहां हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Air India
ANI
अभिनय आकाश । Jun 13 2025 2:15PM

थाईलैंड के हवाई अड्डों (AOT) के एक अधिकारी ने कहा कि आपातकालीन योजनाओं के अनुसार, उड़ान संख्या AI 379 पर सवार सभी 156 यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म फ्लाइटराडार24 ने विमान को सुरक्षित रूप से उतरने से पहले उड़ान के बीच में वापस मुड़ते हुए दिखाया।

 ​​थाईलैंड से नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को शुक्रवार को विमान में बम की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। 156 यात्रियों को लेकर उड़ान संख्या AI 379 ने स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे (0230 GMT) फुकेत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। हालांकि, अंडमान सागर के चारों ओर चक्कर लगाने के बाद, विमान आपातकालीन प्रक्रियाओं के अनुसार थाई द्वीप पर वापस आ गया। थाईलैंड के हवाई अड्डों (AOT) के एक अधिकारी ने कहा कि आपातकालीन योजनाओं के अनुसार, उड़ान संख्या AI 379 पर सवार सभी 156 यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म फ्लाइटराडार24 ने विमान को सुरक्षित रूप से उतरने से पहले उड़ान के बीच में वापस मुड़ते हुए दिखाया। 

इसे भी पढ़ें: Plane Crash में एकमात्र जीवित बचे Viswashkumar Ramesh ने जो कुछ बताया है वो सुनकर आप चौंक जाएंगे

एओटी ने बम की धमकी के बारे में विशिष्ट विवरण का खुलासा नहीं किया। एयर इंडिया ने इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है। यह घटना अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद हुई है, जिसके परिणामस्वरूप 240 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। भारत के विमानन क्षेत्र में बम धमकियों में वृद्धि देखी जा रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल के पहले 10 महीनों में लगभग 1,000 फर्जी कॉल और संदेश दर्ज किए गए थे - जो 2023 की कुल संख्या से लगभग दस गुना अधिक है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़