Kolkata Building Collapse| कोलकाता में निर्माणाधीन इमारत ढही, दो लोगों की मौत, कई के दबे होने की संभावना

building collapse
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 18 2024 10:36AM

घटना के बाद सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हादसे की जगह पहुंची। पुलिस का कहना है कि घटना के समय बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था। बिल्डिंग के पास ही कई झुग्गियां है, जो इस इमारत की चपेट में आ गई।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रविवार दिन रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां साउथ कोलकाता के मेटियाब्रुज इलाके में एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई। इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। इमारत गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस घटना में लगभग 10 लोगों के घायल होने की भी जानकारी है।

वहीं घटना के बाद सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हादसे की जगह पहुंची। पुलिस का कहना है कि घटना के समय बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था। बिल्डिंग के पास ही कई झुग्गियां है, जो इस इमारत की चपेट में आ गई। इमारत ढह कर झुग्गियों पर गिरी और हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं रेस्क्यू में जुटी टीम गैस कटर की मदद से बचाव कार्य में जुटी हुई है। कोलकाता पुलिस, डिजास्टर मैनेजमेंट और फायर सर्विस की टीमें लगातार रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। ऐहतियात के तौर पर एंबुलेंस भी तैनात की गई है।

महापौर ने किया मुआवजे का ऐलान

शहर के महापौर फिरहाद हाकिम ने सोमवार को इस हादसे के संबंध में जानकारी साझा की है। हाकिम ने आशंका जताई है कि इमारत के मलबे में कुछ अधिक लोग दबे हो सकते है। शहर के पश्चिम इलाके में अज़ान मुल्ला लेन में स्थित घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। हाकिम ने बताया, ‘‘एक भीषण हादसे में आधी रात के करीब एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ढह गयी। दो लोगों की मौत हो गयी है और कम से कम सात लोग घायल हुए हैं।’’ 

उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। हाकिम पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है और हम प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये तथा प्रत्येक घायल को एक लाख रुपये देंगे।’’ कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने घटनास्थल का दौरा किया और बचाव अभियान का जायजा लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार देर रात गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गयी। हमने कुछ लोगों को मलबे से निकाला है। बचाव अभियान अभी जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़