मायावती से मिलने के बाद कुमारस्वामी बोले- कर्नाटक में स्थिर सरकार देंगे

Kumarswamy Meets Mayawati Before Rahul And Sonia
[email protected] । May 21 2018 9:25PM

कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन कर्नाटक में स्थिर सरकार देगा और सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद सरकार गठन के तौर-तरीकों पर काम होगा।

कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन कर्नाटक में स्थिर सरकार देगा और सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद सरकार गठन के तौर-तरीकों पर काम होगा। यह बात आज जद (एस) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने कही। कुमारस्वामी 23 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस नेतृत्व के साथ मुलाकात और सरकार गठन के तौर-तरीकों पर बात करने के लिए वह दिल्ली आए हुए हैं।

उन्होंने इससे पहले यहां बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की और कांग्रेस-जद (एस) की सरकार बनाने की योजनाओं पर चर्चा की। जद (एस) ने कर्नाटक चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और चुनाव पूर्व उसका बसपा के साथ गठबंधन था। कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम स्थिर सरकार देने जा रहे हैं। इन सभी मुद्दों पर अभी चर्चा नहीं हुई है। हमने भविष्य के बारे में चर्चा नहीं की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद नयी सरकार बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा होगी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़