मायावती देश में घूमें और भाजपा के अहंकार को तोड़ेंः लालू

Lalu Yadav Backs Mayawati, Offers Her Rajya Sabha
[email protected] । Jul 19 2017 10:32AM

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि चाणक्य ने कहा था कि जिस सभा में जायज बातों को ना सुना जाए और बहुमत का भय दिखाकर लोगों को बोलने नहीं दिया जाए वह कोई सभा नहीं है।

पटना। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कथित दलित विरोधी हिंसा को लेकर बसपा प्रमुख मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा दिए जाने के बयान को साहसिक कदम बताते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उन्हें राजद से राज्यसभा भेजने की पेशकश की और कहा कि वे उनके साथ हैं। मायावती ने मंगलवार को सहारनपुर मामले को लेकर अपनी बात जल्द खत्म करने को कहे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च सदन में कहा था कि वे राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी।

लालू ने कहा कि यह दिन इतिहास के पन्नों में काले दिन के तौर पर अं​कित किया जाएगा क्योंकि उच्च सदन में गरीबों और दलितों की स्थापित नेता मायवती को गरीबों की बात उठाने नहीं दिया गया। उन्होंने भाजपा सदस्यों पर मायावती के सदन में बोलने के दौरान ​रुकवाट डालने का आरोप लगाते हुए उनकी घोर निंदा करते हुए मायावती के इस्तीफा देने के बयान को साहसिक कदम बताया और कहा कि वे उनसे अपील करते हैं वे देश में घूमें और भाजपा के ‘अहंकार’ को तोड़ें तथा हम उनके साथ होंगे।

लालू ने कहा कि चाणक्य ने कहा था कि जिस सभा में जायज बातों को ना सुना जाए और बहुमत का भय दिखाकर लोगों को बोलने नहीं दिया जाए वह कोई सभा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठीक ऐसा ही भाजपा की ‘अहंकार में डूबी हुई’ सरकार कर रही है। गरीबों की आवाज को दबा रही है। लालू ने कहा कि मायावती जी अगर चाहेंगी तो वे अपनी पार्टी राजद से उन्हें राज्यसभा भेजेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़