LOC के पास बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ के इंतजार में हैं: सेना
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 23 2017 2:07PM
सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करने के प्रयास में हैं लेकिन सुरक्षा बल इनके प्रयासों को विफल करने के लिए ‘‘सतर्क’’ है।
जम्मू। सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करने के प्रयास में हैं लेकिन सुरक्षा बल इनके प्रयासों को विफल करने के लिए ‘‘सतर्क’’ है। 16वीं कोर के जनलर आफिसर कमांडिंग (जीओसी) सरनजीत सिंह ने कहा, ‘‘सेना अलर्ट है और आतंकवादियों को घुसपैठ के प्रयास में सफल नहीं होने देंगी।’’
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, ‘‘लांचिंग पैड पर बडी संख्या में लोग (आतंकवादी) इस ओर आने के लिए खड़े है।’’ उन्होंने आतंकवादियों को पाकिस्तान के समर्थन के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘जैसे कि आप जानते है कि हमारा पड़ोसी देश (पाकिस्तान) शस्त्र उपलब्ध कराकर आतंकवाद को मदद कर रहा है। वे इनका इस्तेमाल हमारे खिलाफ कर रहे है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़