#LatestNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 06 April 2019

latest-breaking-news-in-hindi-06-april-2019

प्रभासाक्षी की विशेष पेशकश दिनभर की बड़ी ख़बरों से सम्बंधित बुलेटिन में पेश हैं आज दिनांक 06 April 2019 की बड़ी ख़बरें। हमारा यह नया प्रयास आपको कैसा लगा इसके बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं हमें अवश्य भेजें।

सुषमा स्वराज ने कहा राहुल के लिए आतंकवाद नहीं है कोई मुद्दा तो छोड़े दें अपनी एसपीजी सुरक्षा

केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनके उस कथित टिप्पणी को लेकर निशाना साधा कि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है और कहा कि यदि ऐसा है तो उन्हें अपनी एसपीजी सुरक्षा छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा की पूर्व प्रधानमंत्री एवं राहुल के पिता राजीव गांधी की हत्या के बाद से अभी तक आपका पूरा परिवार एसपीजी सुरक्षा घेरे में है। यदि आप महसूस करते हैं कि आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है तो मैं आपसे कहना चाहती हूं, आप लिखकर दीजिये कि आपको एसपीजी सुरक्षा नहीं चाहिए क्योंकि आप महसूस करते हैं कि देश में कोई आतंकवाद नहीं है और आपको किसी से भय नहीं है।

EC ने राजनीतिक दलों को धर्म और जाति के नाम भावनात्मक अपील न करने की दी नसीहत

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से प्रचार अभियान के दौरान जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र आदि के नाम पर ऐसी भावनात्मक अपील करने से बचने को कहा है जिससे समाज में भेदभाव और तनाव फैलता हो। आयोग ने चुनाव प्रचार अभियान के जोर पकड़ने के मद्देनजर शुक्रवार को सभी दलों को जारी परामर्श में कहा है कि नेता प्रचार में विरोधियों के निजी जीवन और सार्वजनिक कार्यकलापों से इतर कामों पर भी टिप्पणी करने से बचें। इतना ही नहीं नेताओं को प्रचार में विरोधियों की अप्रमाणित तथ्यों पर आधारित आलोचना करने से भी बचना चाहिये।

वोट के लिए चंद्रबाबू का तुष्टीकरण वाला बयान, सत्ता में आए तो मुसलमान को बनाएंगे उप मुख्यमंत्री

अपने तेलंगाना के समकक्ष का अनुकरण करते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को घोषणा की कि तेलगु देशम पार्टी अगर वापस सत्ता में आती है तो वह एक मुस्लिम को अपना उप-मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने खास तौर पर मुसलमानों के लिये एक इस्लामिक बैंक खोलने का भी वादा किया और समुदाय को ब्याज मुक्त कर्ज की भी पेशकश की।

कांग्रेस के हुए शॉटगन, कहा- स्थापना दिवस पर पार्टी छोड़ने से हुआ भारी मन

अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पार्टी के स्थापना दिवस के दिए ही भाजपा छोड़ने की घोषणा कर दी है। शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि यह 'सही मायने' में एक राष्ट्रीय पार्टी है। मौजूदा कुछ नेताओं के चलते पार्टी छोड़ने पर मजबूर होने का आरोप लगाते हुए सिन्हा ने कांग्रेस को देश के निर्माता गांधी, नेहरु औऱ पटेल की पार्टी बताया।

बॉन्ड या चेक के अलावा किसी अन्य रूप में चंदा स्वीकार नहीं करेगी भाजपा

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा राजनीति में वैध धन लाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी ने बॉन्ड और चेक के रूप में ही चंदा स्वीकार करने का फैसला किया है और 2,000 रुपये से कम की राशि को डिजिटल तरीके से लेने पर जोर दिया जा रहा है। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कार्यक्रम इंडिया को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि 2014 में भारत संकट में फंसी पांच अर्थव्यवस्थाओं  में शामिल था। उस दौरान महंगाई दोहरे अंकों में पहुंच गयी थी और अर्थव्यवस्था  गंभीर संकट  में फंस गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़