भाजपा सरकार में हरियाणा में कानून व्यवस्था का हुआ बंटाधार: हुड्डा

Hooda
ANI

मौजूदा सरकार के कार्यकाल में रोज 3-4 हत्याएं, 4-5 बलात्कार और दर्जनों चोरी, लूट, डकैती की वारदात होती हैं तथा अपराध व नशे में हरियाणा ने बड़े-बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई है तब से राज्य की कानून व्यवस्था का बंटाधार हो गया है।

हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश में कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता है जबकि प्रत्येक सरकार की पहली जिम्मेदारी अपनी नागरिकों को सुरक्षा देना होती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सोनीपत में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में रोज 3-4 हत्याएं, 4-5 बलात्कार और दर्जनों चोरी, लूट, डकैती की वारदात होती हैं तथा अपराध व नशे में हरियाणा ने बड़े-बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।

हुड्डा कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने सोनीपत पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की नई सरकार की विफलताएं भी शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं तथा नई सरकार भी भाजपा की पिछली सरकारों की तरह किसानों को ना खाद दे पाई और ना ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़