Israel-Iran Conflict | 'तेहरान से तुरंत बाहर निकलें', भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, तत्काल संपर्क करने की सलाह दी

ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों और जन सूचना अधिकारियों (पीआईओ) को सलाह दी कि वे ऐसा करें और मध्य पूर्व क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच राजधानी शहर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं।
ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों और जन सूचना अधिकारियों (पीआईओ) को सलाह दी कि वे ऐसा करें और मध्य पूर्व क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच राजधानी शहर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं। तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों से मंगलवार को अनुरोध किया गया कि वे तुरंत भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें, क्योंकि ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष तेज हो गया है। भारतीय मिशन ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों (पीआईओ) को भी सलाह दी है कि जो अपने स्वयं के संसाधनों से तेहरान से बाहर जा सकते हैं, वे शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
इसे भी पढ़ें: IMF से मिले Loan पर खुशी से झूम रहे Pakistan को FATF देने वाला है बड़ा झटका, कामयाब होती दिख रही हैं Modi की कोशिशें
तेहरान के भारतीय नागरिक दूतावास के संपर्क में नहीं?
तेहरान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें। कृपया इन नंबर पर संपर्क करें: +989010144557; +989128109115; +989128109109।’’ यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है तथा उन्होंने पांचवें दिन भी हमले किए हैं। मौजूदा परिस्थिति के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही वापस वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए।
ट्रंप ने ईरानियों को तत्कल तेहरान छोड़ने की चेतावनी भी दी
ट्रंप ने ईरानियों को तत्कल तेहरान छोड़ने की चेतावनी भी दी। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान और इजराइल में जारी घटनाक्रम के मद्देनजर मंत्रालय में 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Rapido Driver Woman Slap Controversy | रैपिडो चालक ने महिला को थप्पड़ क्यों मारा? कन्नड़ भाषा न बोलने पर शुरू हुआ विवाद? जानें मामले का पूरा सच
बयान में कहा गया, ‘‘नियंत्रण कक्ष का संपर्क विवरण इस प्रकार है: 1800118797 (टोल-फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905, +91-9968291988 (व्हाट्सएप)।’’ इसके अलावा, तेहरान में भारतीय दूतावास ने संपर्क के लिए 24 घंटे संचालित आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की है। इसमें कहा गया है, ‘‘केवल कॉल के लिए: +98 9128109115, +98 9128109109; व्हाट्सएप के लिए: +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709, बंदर अब्बास: +98 9177699036, जाहेदान: +98 9396356649।’’ इजराइल ने शुक्रवार की सुबह ईरान पर हमला कर दिया था और उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। बाद में ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमला किया।
A 24x7 Control Room has been established in Ministry of External Affairs in view of the
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 17, 2025
ongoing developments in Iran and Israel.
The contact details of the control room are as under:
1800118797 (Toll free)
+91-11-23012113
+91-11-23014104
+91-11-23017905
+91-9968291988… https://t.co/Nmo2aHdPy6
⚠️
— India in Iran (@India_in_Iran) June 17, 2025
All Indian Nationals and PIOs who can move out of Tehran using their own resources, are advised to move to a safe location outside the City.
अन्य न्यूज़













