जयपुर के एक होटल में घुसा तेंदुआ, वन विभाग वालों ने बेहोश कर सुरक्षित बाहर निकाला

होटल के प्रवक्ता ने बताया कि तेंदुआ सुबह होटल के प्रवेश द्वार से स्टाफ के कमरे जा घुसा। उन्होंने कहा कि तेंदुआ डरा हुआ प्रतीत हो रहा था और उसने किसी पर हमला नहीं किया। प्रवक्ता के मुताबिक जिस कमरे में वह घुसा उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था।
जयपुर। जयपुर के एक हेरिटेज होटल में बृहस्पतिवार सुबह कर्मचारियों के एक कमरे में तेंदुआ घुस गया जिसके बाद वन विभाग और स्थानीय चिड़ियाघर की टीम ने उसे बेहोश कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। होटल प्रशासन की ओर से वन विभाग को इस बारे में सूचित किया गया था। होटल के प्रवक्ता ने बताया कि तेंदुआ सुबह होटल के प्रवेश द्वार से स्टाफ के कमरे जा घुसा। उन्होंने कहा कि तेंदुआ डरा हुआ प्रतीत हो रहा था और उसने किसी पर हमला नहीं किया। प्रवक्ता के मुताबिक जिस कमरे में वह घुसा उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था।
इसे भी पढ़ें: एक बार Ram Mandir का निर्माण हो जाये, फिर करूँगा भगवान राम के दर्शन: Digvijaya Singh
वन विभाग के बस्सी रेंजर पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि वयस्क नर तेंदुआ सुबह जंगल से घूमता हुआ होटल में घुस गया और कर्मचारियों के कमरे में पहुंच गया। उन्होंने बताया कि वन विभाग और जयपुर चिड़ियाघर की टीम ने उसे बेहोश कर सुरक्षित पकड लिया और उसे प्राथमिक उपचार के बाद फिर से जंगल में छोड़ दिया जायेगा।
अन्य न्यूज़












