धारा 370 समाप्त होने के बाद अब PoK का देश में एकीकरण हो: जितेंद्र सिंह

let-us-free-pok-merge-it-with-india-says-jitendra-singh
[email protected] । Aug 19 2019 9:25AM

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भाजपा कार्यालय में लोगों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के भारत में एकीकरण की दुआ करनी चाहिए।

जम्मू। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर पर केंद्र का फैसला संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप ‘‘व्यापक अनुसंधान’’ के बाद लिया गया है और यह किसी भी कानूनी चुनौती का सामना कर सकता है। संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांटे जाने के केंद्र के फैसले का बचाव करते हुए सिंह ने कहा कि रातों रात कुछ भी नहीं होता है। अनुच्छेद 370 और जम्मू कश्मीर के संविधान के व्यापक अध्ययन एवं अनुसंधान के बाद ही इस विषय के विद्वतजनों ने इस विधेयक का मसौदा तैयार किया है।

इसे भी पढ़ें: 370 पर भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया सरकार का समर्थन, बोले- अपना रास्ता भटक गई है कांग्रेस

उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 का उपबंध तीन राष्ट्रपति को यह अधिकार देता है कि वह प्रावधान के किसी भी हिस्से को पूरी तरह से या कुछ चीजों को छोड़कर इसे कभी भी निष्क्रिय कर सकते हैं। यह जम्मू कश्मीर के संविधान में भी है। अनुच्छेद 366 यह स्पष्ट करता है कि विधानसभा की गैरमौजूदगी में राज्यपाल वैधानिक प्राधिकारी होते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री यहां भाजपा कार्यालय में लोगों की सभा को संबोधित कर रहे थे।

इसी बीच जितेंद्र सिंह ने कहा कि अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के भारत में एकीकरण की दुआ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम पीओके को पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त कराने और इसे संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के अनुरूप देश का अभिन्न हिस्सा बनाने की सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में फोन लाइनें सप्ताहांत तक हो जाएंगी बहाल

इस महीने की शुरुआत से सरकार के इस कदम के प्रभावी होने के बाद से इसे चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में कई याचिकाएं दायर की गयी हैं, जिस पर सिंह ने कहा था कि केंद्र का फैसला किसी भी कानूनी चुनौती का सामना कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोई रोक का आदेश जारी नहीं होगा... यह कदम विशेष प्रावधान और जम्मू कश्मीर संविधान के अनुरूप उठाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़