स्टेन स्वामी की तरह हेमंत पर जेल में हो रहा है जुल्म! सोशल मीडिया पोस्ट में बड़ा दावा

Hemant
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 7 2024 12:12PM

हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि जिस तरह सबसे कमजोर तबके के लिए आवाज उठाने वाले फादर स्टेन को संस्थागत उपेक्षा और अन्याय ने खामोश कर दिया था, आज उसी तरह का जुल्म हेमंत सोरेन पर हो रहा है।

जेएमएम नेता के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं। उसी तरह के उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं जिसके कारण जेसुइट पुजारी स्टेन स्वामी की हिरासत में मौत हो गई थी, जिन्होंने आदिवासी अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। सोरेन के फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव आदिवासी अधिकारों के लिए लड़ने वाले स्वामी की हिरासत में मौत के लिए झारखंड की बदला लेने की शुरुआत है, जिसे उनकी पत्नी कल्पना सोरेन द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: सीता सोरेन ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया, दुमका में दोबारा मतदान की मांग की

हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि जिस तरह सबसे कमजोर तबके के लिए आवाज उठाने वाले फादर स्टेन को संस्थागत उपेक्षा और अन्याय ने खामोश कर दिया था, आज उसी तरह का जुल्म हेमंत सोरेन पर हो रहा है। आज हर झारखंडी को हेमंत सोरेन के समर्थन में मजबूती से खड़े होने की जरूरत है. अन्यथा, कोई भी झारखंड को मणिपुर में बदलने से नहीं रोक सकता। मणिपुर में इंफाल घाटी स्थित मैतेई और पहाड़ी स्थित कुकी के बीच जातीय संघर्ष में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: कल्पना सोरेन गांडेय विस उपचुनाव में 26000 मतों से आगे

सोरेन के सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा कि इस चुनाव ने 84 वर्षीय जेसुइट पुजारी और आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की गलत हिरासत में मौत के लिए झारखंड के बदला लेने की शुरुआत की। पिछले तीन लोकसभा चुनावों में झारखंड में दबदबा रखने वाली भाजपा को राज्य की पांच आदिवासी सीटों खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा, राजमहल और दुमका में बड़ा झटका लगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़