LIVE | Ram Mandir Dhwajarohan 2025: राम मंदिर पर पीएम मोदी फहराएँगे दिव्य धर्म ध्वज, सनातन इतिहास में दर्ज होगा स्वर्णिम क्षण

LIVE Ram Mandir Dhwajarohan 2025
ANI
Neha Mehta । Nov 25 2025 9:19AM

497 वर्ष, 7 माह और 22 दिन बाद, मंगलवार को राम भक्तों के लिए वह ऐतिहासिक और निर्णायक क्षण आएगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर के स्वर्ण शिखर पर ध्वज फहराएँगे और रामनगरी का पुनर्निर्माण पूर्णता की ओर बढ़ेगा।

रामनगरी को बिखरने में भले ही पल भर लगा हो, लेकिन उसे फिर से सँवरने के लिए सदियों का इंतज़ार करना पड़ा। यह ऐसे समय में सामने आया है जब उत्तर प्रदेश का यह पवित्र शहर अपने आधुनिक इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक का साक्षी बनने की तैयारी कर रहा है।497 वर्ष, 7 माह और 22 दिन बाद, मंगलवार को राम भक्तों के लिए वह ऐतिहासिक और निर्णायक क्षण आएगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर के स्वर्ण शिखर पर ध्वज फहराएँगे और रामनगरी का पुनर्निर्माण पूर्णता की ओर बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव-निर्मित राम मंदिर के 191 फुट ऊँचे शिखर पर भगवा ध्वज फहराएँगे—एक ऐसा अवसर जिसे मंदिर ट्रस्ट विश्वभर के करोड़ों भक्तों के लिए आध्यात्मिक रूप से ऐतिहासिक और प्रतीकात्मक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण मानता है। 

All the updates here:

Nov 25, 2025

14:28

यह सब राजनीतिक लाभ के लिए किया

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर धर्म ध्वज फहराने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, 'प्रधानमंत्री प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ते। जबकि यह काम किसी धार्मिक गुरु को दिया जाना चाहिए था, उन्होंने शिलान्यास और उद्घाटन सहित यह सब खुद किया... उन्होंने यह सब राजनीतिक लाभ के लिए किया...'

Nov 25, 2025

14:26

रामराज्य से प्रेरित भारत बनाना है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '...मैं आदरपूर्वक कहता हूं कि यह क्षण साथ मिलकर चलने का है। यह गति बढ़ाने का क्षण है। हमें रामराज्य से प्रेरित भारत बनाना है। और यह तभी संभव है जब राष्ट्रहित, व्यक्तिगत हितों से पहले आए...'

Nov 25, 2025

12:02

ध्वजारोहण पूर्णाहुति नहीं बल्कि नए युग की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, '...श्री अयोध्या धाम में भगवान राम के भव्य मंदिर में ध्वजारोहण किसी यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि एक नए युग की शुरुआत है। मैं इस अवसर पर राम भक्तों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं...'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर और मंदिर में राम लला की मूर्ति पर औपचारिक रूप से फहराए गए भगवा ध्वज के लघु मॉडल भेंट किए।

Nov 25, 2025

12:00

भगवा ध्वज फहराते ही भक्त हर्षोल्लास से भरे

पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर स्थापत्य शैली में निर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर शिखर पर भगवा ध्वज फहराते ही भक्त हर्षोल्लास से भर गये। दस फुट ऊँचा और बीस फुट लंबा समकोण त्रिभुजाकार ध्वज, भगवान श्री राम के तेज और पराक्रम का प्रतीक, एक दीप्तिमान सूर्य की छवि से युक्त है। इस ध्वज पर कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ 'ॐ' अंकित है। पवित्र भगवा ध्वज, राम राज्य के आदर्शों को मूर्त रूप देते हुए, गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देता है।

Nov 25, 2025

11:56

दस फीट ऊंचा और बीस फीट लंबा धर्म ध्वज

दस फीट ऊंचे और बीस फीट लंबे धर्म ध्वज पर भगवान श्री राम के तेज और पराक्रम के प्रतीक सूर्य की छवि अंकित है, जिस पर कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ 'ओम' अंकित है। 

Nov 25, 2025

11:55

मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया

प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया, जो मंदिर निर्माण के पूरा होने का प्रतीक है। 10 फीट ऊँचा और 20 फीट लंबा समकोण त्रिभुजाकार ध्वज, भगवान श्री राम के तेज और पराक्रम का प्रतीक, एक दीप्तिमान सूर्य की छवि के साथ, कोविदारा वृक्ष की छवि के साथ अंकित है।

Nov 25, 2025

11:25

गर्भ गृह में राम लला के दर्शन

पीएम मोदी, सरसंघचालक मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राम लला गर्भ गृह में दर्शन के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की।

Nov 25, 2025

11:22

जल्द फेहरेगा भगवा ध्वज

पीएम नरेंद्र मोदी शीघ्र ही अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर औपचारिक रूप से भगवा ध्वज फहराएंगे। 

Nov 25, 2025

10:43

ध्वजारोहण समारोह से पहले अयोध्या में रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचे जहाँ सीएमयोगी आदित्यनाथ उनका स्वागत किया, प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह से पहले अयोध्या में रोड शो किया और उसके बाद वह सप्त्रिशी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे

Nov 25, 2025

10:39

पीएम मोदी सप्तमंदिर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सप्तमंदिर पहुंचे, जहां महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मिकी, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से संबंधित मंदिर हैं।

Nov 25, 2025

09:48

पीएम के स्वागत के लिए रवाना हुए योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए सरयू अतिथि गृह से साकेत डिग्री कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना हुए।

Nov 25, 2025

09:46

मुझे भी आमंत्रित किया गया है, मैं अवश्य जाऊँगा: इकबाल अंसारी

इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है, जहाँ सभी धर्मों के देवी-देवता और साधु-संत निवास करते हैं। यहाँ की भूमि अत्यंत पवित्र मानी जाती है। अब भगवान राम का मंदिर बन गया है और प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। यह एक गौरवपूर्ण दिन है। देश और दुनिया भर से लोग अयोध्या आ रहे हैं और यहाँ खुशी की लहर है। मुझे भी आमंत्रित किया गया है, मैं अवश्य जाऊँगा।

Nov 25, 2025

09:45

दुनिया आज सनातन संस्कृति के शिखर को देखेगी

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, 'पीएम मोदी आज यहां आ रहे हैं, यूपी में हम सभी उत्साहित हैं। दुनिया आज सनातन संस्कृति के शिखर को देखेगी जब ध्वजारोहण होगा...यह हजारों वर्षों के संघर्ष की परिणति है। इसका वर्षों से इंतजार था। मैं पीएम का आभार व्यक्त करता हूं। यह एक शुभ दिन है।' 

Nov 25, 2025

09:44

पूरा विश्व सनातन से भर जाएगा

हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास कहते हैं, '... 'संकट कटे मिटे सब पीड़ा, जो सुमिरे हनुमंत बलबीरा'... आज जब प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस मोहन भागवत के नेतृत्व में शिखर पर भगवा ध्वज फहराया जाएगा, तो पूरा विश्व सनातन से भर जाएगा। सनातन धर्म की विजय, अधर्म का नाश, जीवों में सद्भाव और विश्व कल्याण की शिक्षा देता है। सनातन धर्म 'सर्व भवतु सुखिनः, सर्वसंतु निरामया' का उपदेश देता है... जब रामलला टेंट में थे और योगी आदित्यनाथ उन्हें वैकल्पिक मंदिर में लाए, तो लोग यह सोचकर रो रहे थे कि मंदिर कब बनेगा। जब मंदिर बना, तो लोग उत्सुकता से सोच रहे थे कि भव्य मंदिर कब बनेगा, और आज, जब भव्य मंदिर बन गया है, प्रधानमंत्री उस भव्य मंदिर के निर्माण का ध्वजारोहण कर रहे हैं। हम उत्साहित हैं...'

Nov 25, 2025

09:41

अयोध्या में भंडारे की व्यवस्था

अयोध्या में आज सुरक्षा प्रबंधन में तैनात पुलिसकर्मियों, सुरक्षा बलों और भक्तों के लिए भंडारे (सामुदायिक भोजन) की व्यवस्था की गई है। भंडारे में मौजूद मनीराम ने बताया कि राम मंदिर में दर्शन के बाद हम सभी को निशुल्क भोजन-प्रसाद उपलब्ध कराते हैं। यह सेवा पटना के महावीर हनुमान जी मंदिर के आचार्य किशोर कुनाल जी द्वारा शुरू की गई थी। यहां रोज़ाना तीन बार प्रसाद सेवा दी जाएगी—नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन। भोजन प्रसाद का समय सुबह 8 बजे से 10 बजे, दोपहर 11 बजे से 3 बजे और शाम 7 बजे से 9 बजे तक है।

Nov 25, 2025

09:40

सोने का पीतांबर पहनेंगे रामलला

राम मंदिर में विराजमान रामलला के वस्त्र डिजाइन करने वाले मनीष त्रिपाठी के अनुसार, आंध्र और कर्नाटक की सीमा पर एक कारखाना है, जहाँ भगवान के लिए वस्त्र तैयार किए जाते हैं। आज के अवसर पर भगवान राम वहीँ से लाए गए वस्त्र धारण करेंगे। इस विशेष अवसर पर वे सोने का पीतांबर पहनेंगे।

Nov 25, 2025

09:39

अयोध्या नगरी फूलों से सज चुकी है

अयोध्या में इस समय श्री राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह से पहले पूरी अयोध्या नगरी फूलों से सज चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियाँ की जा रही हैं। समारोह में शामिल होने वाले अतिथि पहुँचने लगे हैं और उन्हें उनके निर्धारित गेट से मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है।

Nov 25, 2025

09:37

ध्वजारोहण से पहले सप्त मंदिर का दर्शन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण से पहले करीब 10 बजे सप्त मंदिर का दर्शन करेंगे। इसमें वे महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे शेषावतार मंदिर का दौरा करेंगे। सुबह लगभग 11 बजे वे माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचेंगे और उसके बाद राम दरबार के गर्भगृह में दर्शन-पूजन करेंगे।

Nov 25, 2025

09:37

जगद्गुरु आदि शंकराचार्य द्वार से राम मंदिर में प्रवेश करेंगे पीएम

अयोध्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9:30 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां सेना के तीन हेलीकॉप्टर मौजूद हैं—एक में पीएम मोदी सवार होंगे, जबकि दो हेलीकॉप्टर उनकी सुरक्षा के लिए रहेंगे। तीनों हेलीकॉप्टर लगभग 12 किलोमीटर दूर साकेत महाविद्यालय पहुंचेंगे, जहां तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर यहीं लैंड करेगा और वे वीआईपी गेट नंबर 11, अर्थात् जगद्गुरु आदि शंकराचार्य द्वार से राम मंदिर में प्रवेश करेंगे।

Nov 25, 2025

09:35

25 नवंबर सबसे अनुकूल तिथि

गोविंद देव गिरि महाराज ने बताया कि जब इस माह के शुभ मुहूर्तों का अध्ययन किया गया, तो 25 नवंबर सबसे अनुकूल तिथि के रूप में सामने आई। यह तिथि विवाह पंचमी है—भगवान श्रीराम और माता सीता के पवित्र विवाह दिवस के रूप में पूजित। देवताओं के लिए हवन, मंत्रोच्चारण और अन्य वैदिक अनुष्ठान इस प्रक्रिया का महत्वपूर्ण भाग हैं। यह क्रम प्रतिपदा से प्रारंभ हुआ था और पाँच दिनों तक, अर्थात् पंचमी तक, निरंतर चलता रहेगा।

Nov 25, 2025

09:29

व्यापक सुरक्षा बल तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को ध्यान में रखते हुए साकेत महाविद्यालय के आसपास व्यापक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही अयोध्या तथा आसपास स्थित एयरपोर्टों पर विमानों के पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। अयोध्या एयरपोर्ट पर CISF तथा पुलिस/PAC का भारी दस्ता सुरक्षा में लगाया गया है। एयरपोर्ट से राम मंदिर तक पूरे मार्ग पर अभूतपूर्व सुरक्षा और निगरानी के इंतज़ाम किए गए हैं। यातायात और सुरक्षा के मामले में प्रशासन पूर्ण सतर्कता बरत रहा है।

Nov 25, 2025

09:27

जनसमूह को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ध्वज फहराने के उपरांत शाम को पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा।

Nov 25, 2025

09:27

अभिजीत मुहूर्त में होगा ध्वजारोहण

अयोध्या में आज आयोजित होने वाले ध्वजारोहण समारोह के बारे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने बताया कि ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त निर्धारित किया गया है। यह कुम्भ लग्न में अभिजीत मुहूर्त के दौरान होगा, जिसका समय सुबह 11:58 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। ध्वजारोहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री निरीक्षण करेंगे और लगभग सभी स्थलों का, विशेष रूप से सात मंदिरों का दौरा करेंगे। राम मंदिर पर फहराए जाने वाली ध्वजा 22 फीट लंबी और 11 फीट चौड़ी होगी।

Nov 25, 2025

09:26

संघ प्रमुख मोहन भागवत होंगे अतिथि

संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनेक आमंत्रित अतिथि इस समारोह के साक्षी बनेंगे। ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत और विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग आठ हजार विशिष्ट अतिथि इस भव्य और ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा होंगे। इसके अतिरिक्त, बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इक़बाल अंसारी तथा तीन दशक पूर्व अयोध्या में गठित इस्लामीकरण विरोधी सेना के तत्कालीन कमांडर डॉ. मृदुल शुक्ल को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।

Nov 25, 2025

09:24

9:35 बजे प्रधानमंत्री का विमान एयरपोर्ट उतरेगा

मंगलवार सुबह 9:35 बजे प्रधानमंत्री का विमान एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके बाद वे 9:50 बजे साकेत महाविद्यालय पहुँचेंगे। वहाँ से प्रस्थान करने पर जन्मभूमि के आदि शंकराचार्य द्वार तक कई स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा।

अन्य न्यूज़