जम्मू कश्मीर के 11 जिलों में बृहस्पतिवार शाम को 84 घंटे का लॉकडाउन लगा दिया जाएगा

lockdown

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने की कोशिश के तहत जम्मू कश्मीर के 11 जिलों में बृहस्पतिवार शाम को 84 घंटे का लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जम्मू। कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने की कोशिश के तहत जम्मू कश्मीर के 11 जिलों में बृहस्पतिवार शाम को 84 घंटे का लॉकडाउन लगा दिया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। केंद्रशासित प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 3164 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की संख्या 1,66,054 हो गयी। आपदा प्रबंधन, राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण विभाग के सचिव सिमरनदीप सिंह ने बुधवार को कहा कि बृहस्पतिवार को शाम सात बजे से सोमवार को सुबह सात बजे तक कर्फ्यू प्रभाव में रहेगा।

इसे भी पढ़ें: उच्चतम न्यायालय ने ऑक्सीजन की मांग, उपलब्धता बढ़ाने के लिये उठाए गए कदम पर केंद्र से मांगा जवाब

सिंह ने कहा, ‘‘ श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, कुलगाम, पुलवामा, गांदेरबल, जम्मू, कठुआ, रियासी और उधमपुर जिलों में बृहस्पतिवार शाम से सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगा रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि इसदौरान किन किन गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी और कौन कौन से काम किये जा सकेंगे, उनके बारे में उपायुक्त आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विस्तृत आदेश जारी करेंगे। इससे पहले केंद्रशासित प्रशासन ने शनिवार को 34 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़