लोक सभा तथा विधान सभा लोकतन्त्र के सबसे बडे़ मन्दिर: विपिन सिंह परमार

Vipin Singh Parmar

परमार ने छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि लोकसभा तथा विधान सभा लोकतन्त्र के सबसे बड़े मन्दिर है तथा आज के युवा जिस तरह संसदीय प्रणाली की ओर आकर्षित हो रहे है इससे लोकतन्त्र की मजबुती को और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सदन ही एक ऐसा सर्वोत्तम स्थान है जहां चुने हुए प्रतिनिधि जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा सकते है

धर्मशाला  आज  विधान सभा का शीतकालीन सत्र देखने आये सुलह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अधीन आने वाले वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना, दैहन, पुन्नर, खैरा, भौंरा तथा पाहड़ा  के छात्र -छात्राओं के साथ विधान सभा परिसर में सदन की कार्यवाही देखने से पूर्व हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने मुलाकात की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विधान सभा अध्यक्ष से आज होने वाली कार्यवाही के बारे पूछा तथा  संसदीय प्रणाली की जानकारी ली।

इस अवसर पर परमार ने छात्र-छात्राओं  को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि लोकसभा तथा विधान सभा लोकतन्त्र के सबसे बड़े मन्दिर है तथा आज के युवा जिस तरह संसदीय प्रणाली की ओर आकर्षित हो रहे है इससे लोकतन्त्र की मजबुती  को और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सदन ही एक ऐसा सर्वोत्तम स्थान है जहां चुने हुए प्रतिनिधि जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा सकते है तथा उनका समाधान  भी सम्भव हो पाता है। इस अवसर पर श्री परमार ने छात्र-छात्राओं से लोकतांत्रिक प्रणाली को गहनता से अध्ययन करने का आग्रह किया। श्री परमार ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनायें दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़