Lok Sabha Elections 2024: सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है भाजपा, आजादी के बाद सबसे कम पर उतरेगी कांग्रेस

kharge nadda
ANI
अंकित सिंह । Apr 15 2024 3:03PM

भाजपा ने 1984-1985 के लोकसभा चुनावों में 229 उम्मीदवार, 1989 में 225, 1991-92 के चुनावों में 477, 1996 में 471, 1998 में 388, 1999 में 339, 2004 में 364, 2009 में 433, 2014 में 428, 2019 में 436 उम्मीदवार उतारे। भाजपा ने अब तक 428 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 न केवल इसलिए खास है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पहले पीएम और कांग्रेस के दिग्गज जवाहरलाल नेहरू के लगातार तीन लोकसभा चुनाव जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि इसलिए भी खास हैं क्योंकि कुछ आंकड़े बताते हैं पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की बढ़ती राजनीतिक ताकत और भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने के राहुल गांधी के प्रयासों के बावजूद कांग्रेस की घटती प्रवृत्ति जारी है।

इसे भी पढ़ें: 'घबराहट में 400 पार का नारा दे रही BJP', लालू बोले- संविधान बदलने की कोशिश हुई तो जनता आंख निकाल देगी

सत्तारूढ़ दल भाजपा और कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लगभग सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब तक 424 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इसके 446 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है, जबकि पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल और लद्दाख की कुछ सीटों की घोषणा बाकी है। यह पांचवीं बार है जब भगवा पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक उम्मीदवार उतारे हैं।

भाजपा ने 1984-1985 के लोकसभा चुनावों में 229 उम्मीदवार, 1989 में 225, 1991-92 के चुनावों में 477, 1996 में 471, 1998 में 388, 1999 में 339, 2004 में 364, 2009 में 433, 2014 में 428, 2019 में 436 उम्मीदवार उतारे। भाजपा ने अब तक 428 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। पार्टी 22 और उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है, जिनमें पंजाब की 7 सीटें, महाराष्ट्र की 6 सीटें, उत्तर प्रदेश की 4 सीटें, जम्मू-कश्मीर की 3 सीटें और पश्चिम बंगाल और लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है।

दूसरी ओर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने अब तक 280 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। पंजाब, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और लद्दाख की कुछ सीटों की घोषणा के साथ इसके 325 से 330 सीटों के बीच चुनाव लड़ने की संभावना है। भले ही सबसे पुरानी पार्टी लगभग 325 सीटों पर चुनाव लड़ती है, यह उस सबसे पुरानी पार्टी के लिए एक नया निचला स्तर होगा जो कभी 490 सीटों पर लड़ती थी। 

इसे भी पढ़ें: तिहाड़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिले भगवंत मान, बोले- केजरीवाल के साथ कट्टर अपराधी जैसा किया जा रहा व्यवहार

कांग्रेस ने पहले लोकसभा चुनाव में 1951-52 में 479, 1957 में 490, 1962 में 488, 1967 में 516, 1977 में 441, 1977 में 492, 1980 में 492, 1984 में 491, 26, 1989 में 510, 1984 में 491, 26, 1989 में 510, 1991 में 487, 1996 में 529, 1998 में 477, 1999 में 453, 2004 में 417, 2009 में 440, 2014 में 464 और 2019 में 421 उम्मीदवार उतारे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़