Lok Sabha polls 2024: मणिपुर सीएम ने लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील, कही बड़ी बात

N Biren Singh
ANI
अंकित सिंह । Apr 18 2024 12:40PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परसों जो कुछ भी कहा--मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए। उन्होंने बहुत ही सार्थक शब्दों का प्रयोग किया। बाहर से लोगों को लाकर मणिपुर की जनसांख्यिकी को असंतुलित करके उसे नष्ट करने का प्रयास किया गया।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मणिपुर के लोगों से राज्य की "क्षेत्रीय अखंडता को अक्षुण्ण" बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि "बाहर से लोगों को शामिल करके राज्य की जनसांख्यिकी को असंतुलित करके" राज्य को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परसों जो कुछ भी कहा--मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए। उन्होंने बहुत ही सार्थक शब्दों का प्रयोग किया। बाहर से लोगों को लाकर मणिपुर की जनसांख्यिकी को असंतुलित करके उसे नष्ट करने का प्रयास किया गया। 

इसे भी पढ़ें: 'मणिपुर में शांतिपूर्ण होगा चुनाव', BJP का दावा, दोनों सीट पर जीतेगा हमारा गठबंधन

बीरेन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एफएमआर (फ्री मूवमेंट रिजीम) हटाकर बाड़ लगाने का फैसला लिया। यही वह बात है जो मणिपुर के लोग केंद्रीय नेताओं से सुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को जो करना है...शुरू हो चुका है और चल रही प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लोगों को भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की जरूरत है। मैं अनुरोध कर रहा हूं कि लोगों को भाजपा को वोट देना चाहिए।' इससे पहले सोमवार को, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की राजधानी इंफाल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की प्राथमिकता आने वाले दिनों में राज्य में शांति बनाए रखना है, साथ ही उन्होंने कहा कि "चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले" सरकार ऐसा करेगी मणिपुर को विभाजित नहीं होने देंगे। 

इसे भी पढ़ें: 'हम मणिपुर को टूटने नहीं देंगे', Amit Shah बोले- पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में लाया शांति और सद्भाव

केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति की भी आलोचना की और उस पर न केवल देश को विभाजित करने का आरोप लगाया, बल्कि इसे उत्तर भारत और दक्षिण भारत में विभाजित करने का भी प्रयास किया। 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए भारत में 2024 का आम चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में होगा। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। मणिपुर में इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर सीटों के लिए 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़