राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की मुलाकात

lok-sabha-speaker-om-birla-meets-president-and-vice-president
[email protected] । Jun 20 2019 9:27AM

कोविंद से मिलने बिरला राष्ट्रपति भवन गए और इसके बाद उन्होंने नायडू से उनके आवास पर मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों शिष्टाचार मुलाकात थी।

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम बिरला ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। कोविंद से मिलने बिरला राष्ट्रपति भवन गए और इसके बाद उन्होंने नायडू से उनके आवास पर मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों शिष्टाचार मुलाकात थी। राष्ट्रपति कार्यालय ने कोविंद और बिरला की एक तस्वीर भी ट्वीट की।

उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने भी एक तस्वीर पोस्ट की। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे विश्वास है कि सार्वजनिक जीवन में लंबा अनुभव रखने वाले बिरला सर्वश्रेष्ठ संसदीय परिपाटी और परंपराओं को बरकरार रखते हुए संसदीय लोकतंत्र को देश में मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे। राजस्थान के कोटा से दो बार के सांसद बिरला को बुधवार को सर्वसम्मति से लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़