जम्मू के बस स्टैंड पर धमाके से लोगों के बीच दहशत, कोई हताहत नहीं

low-intensity-blast-at-a-bus-stand-in-jammu
[email protected] । Dec 29 2018 12:24PM

जम्मू के मुख्य बस स्टैंड पर धमाका होने की वजह से वहां की जनता दहशत में आ गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

जम्मू। जम्मू में एक मुख्य बस स्टैंड पर कम तीव्रता वाला विस्फोट किया गया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस को संदेह है कि ग्रेनेड पास में स्थित पुलिस थाना इमारत को निशाना बनाने के लिये फेंका गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट आधी रात को हुआ और हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्होंने कहा कि ग्रेनेड के वहां से गुजर रहे एक वाहन में से फेंके जाने की आशंका है, जिसका निशाना पुलिस थाना भवन था। पुलिस थाना बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार के पास स्थित है।

इसे भी पढ़ें : पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकवादी मारे गये

अधिकारियों ने बताया कि ग्रेनेड समय से पहले हवा में ही फट गया, जिससे ना कोई हताहत हुआ और ना ही किसी तरह की कोई क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल इलाके की घेराबंदी ली और हमलावरों का पता लगाने के लिए अलर्ट घोषित कर दिया गया। जम्मू में पिछले सात महीने में बस स्टैंड पर हुआ यह दूसरा हमला है। गौरतलब है कि 24 मई को बीसी मार्ग पर निर्माणाधीन बस स्टैंड के पास हुए एक ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़