मध्य प्रदेश भाजपा ने शुरू किया हाँ चुनाव है डिजिटल अभियान

 "Yes is election"
दिनेश शुक्ल । Oct 11 2020 9:23PM

‘लाइव कार्यक्रम’ में प्रभात झा ने कहा कि ‘हाँ चुनाव तो है, एक तरफ विकास है और दूसरी तरफ विनाश, एक तरफ एक भरोसेमंद सरकार है तो दूसरी तरफ बंटाढार सरकार, एक तरफ बेटियों, किसानों, मज़दूरों, और युवाओं को समर्पित सरकार है तो दूसरी तरफ व्यापारियों की टोली’।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव को लेकर ‘हाँ चुनाव है’ नामक डिजिटल अभियान की शुरुआत की है। कार्यकर्ताओं और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस डिजिटल अभियान की शुरूआत करते हुए भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय दीनदयाल परिसर से रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने जनसंवाद किया। लगभग 15 मिनट के ‘लाइव कार्यक्रम’ में प्रभात झा ने कहा कि ‘हाँ चुनाव तो है, एक तरफ विकास है और दूसरी तरफ विनाश, एक तरफ एक भरोसेमंद सरकार है तो दूसरी तरफ बंटाढार सरकार, एक तरफ बेटियों, किसानों, मज़दूरों, और युवाओं को समर्पित सरकार है तो दूसरी तरफ व्यापारियों की टोली’।

इसे भी पढ़ें: शिवराज बोले नारियल लेकर चलता हूँ शैम्पेन की बोतल लेकर तो नहीं !

वही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने बताया कि पार्टी का डिजिटल अभियान कोरोना काल में जनसंवाद का नया अध्याय है। पार्टी ने सभी 28 सीटों पर आक्रामक चुनाव अभियान शुरू कर दिया है, इस पंक्ति में इस डिजिटल अभियान और वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से अपना संदेश नीचे तक पहुँचाने में पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ रही है। अग्रवाल ने बताया कि "हाँ चुनाव है" डिजिटल अभियान में रोजाना 4 बजे पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण अलग अलग दिन इस कार्यक्रम में शामिल होकर जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। सोमवार को प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा लाइव रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रोजाना 4 बजे से भाजपा के आधिकारिक ट्विटर, फ़ेसबुक एवं Youtube चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़