Madhya Pradesh: जबलपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, कोई हताहत नहीं

Earthquake
प्रतिरूप फोटो
ANI
भारत मौसम विज्ञान विभाग के जबलपुर कार्यालय के प्रभारी बीजू जे जोसेफ ने ‘पीटीआई -भाषा’ को बताया कि भूकंप का झटका पूर्वाह्न 11 बजे आया और इसका केंद्र जबलपुर के पास पृथ्वी की सतह से 23 किलोमीटर की गहराई में था।

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand के मसूरी में बस खाई में गिरी, दो मरे

भारत मौसम विज्ञान विभाग के जबलपुर कार्यालय के प्रभारी बीजू जे जोसेफ ने ‘पीटीआई -भाषा’ को बताया कि भूकंप का झटका पूर्वाह्न 11 बजे आया और इसका केंद्र जबलपुर के पास पृथ्वी की सतह से 23 किलोमीटर की गहराई में था। उन्होंने कहा कि जबलपुर से सटे उमरिया जिले में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़