मध्य प्रदेश सुशासन और विकास कार्यों की रिपोर्ट लॉन्च, CM शिवराज बोले- 15 सालों में बीमारू राज्य से निकलकर विकासशील राज्य बना MP

Shivraj Singh Chouhan
प्रतिरूप फोटो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड काल में भी मध्यप्रदेश में 3 लाख किमी सड़कों का निर्माण हुआ। 5 हजार मेगा वॉट बिजली की उपलब्धता मध्यप्रदेश में थी, आज 21 हजार मेगावॉट से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है। दिल्ली की मेट्रो भी मध्यप्रदेश की बिजली से चल रही है, रीवा का प्लांट उन्हें बिजली देता है।

नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को मध्य प्रदेश सुशासन और विकास कार्यों की रिपोर्ट लॉन्च की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। हम बीमारू राज्य कहे जाते थे, अगर 15 साल का ये सफर देखेंगे तो बीमारू राज्य से निकलकर मध्य प्रदेश विकासशील राज्य बना और विकसित राज्यों की बात में खड़ा होने की स्थिति में पहुंच गया। उन्होंने कहा कि कनेक्टिवी, बिजली, पानी इत्यादि व्यवस्थाएं सुशासन में ही आता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपने नागरिकों के जीवन को आसान बनाना ही सुशासन है। 

इसे भी पढ़ें: आतंकी मॉड्यूल मामले में तीन और गिरफ्तार, मध्य प्रदेश के ATS को किया गया सतर्क 

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कोविड काल में भी मध्यप्रदेश में 3 लाख किमी सड़कों का निर्माण हुआ। 5 हजार मेगा वॉट बिजली की उपलब्धता मध्यप्रदेश में थी, आज 21 हजार मेगावॉट से अधिक बिजली का उत्पादन हो रहा है। दिल्ली की मेट्रो भी मध्यप्रदेश की बिजली से चल रही है, रीवा का प्लांट उन्हें बिजली देता है।

इसी बीच उन्होंने कृषि का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 के पहले की सरकार भी हमें मजबूरन अवॉर्ड देती थी और आज भी मध्य प्रदेश का सफर जारी है। गेंहू के प्रोक्योरमेंट में हमने पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ दिया है। हम यूक्रेन और रूस में लड़ाई होनी चाहिए यह नहीं कह रहे हैं लेकिन जैसी परिस्थितियां हैं उसमें गेंहू निर्यात करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मध्य प्रदेश का गेंहू पूरी दुनिया में एक स्थान बना ले।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कनाडा और अमेरिका जाता है में जितना बासमती चावल जाता है उसमें दूसरे राज्य टैग लगाते हैं लेकिन सप्लाई मध्य प्रदेश से होती है। हम जीआई टैग के लिए लड़ रहे हैं। दल्हन और तिल्हन के उत्पादन में मध्य प्रदेश नंबर वन है। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी निभाएंगे अपना वादा या एमपी में अरुण यादव बनेंगे अगले सिंधिया? राज्यसभा चुनाव पर टिकी नजरें 

उन्होंने कहा कि कोविड के विरुद्ध लड़ाई और प्रबंधन का हमने एक नया मॉडल जनभागीदारी का बनाया। सरकार के साथ समाज ने मिलकर मध्यप्रदेश में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ी। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 19.70 फीसदी की वृद्धि दर के साथ मध्यप्रदेश देश की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाला राज्य है। जहां मध्यप्रदेश का देश की अर्थव्यवस्था में योगदान केवल 2.6 फीसदी का होता था, वह अब 3.6 फीसदी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़