Madhya Pradesh: कांग्रेस प्रत्याशी की हार पर शाजापुर में हिंसा, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छोड़े गए आंसू गैस के गोले

shajapur
ANI
अंकित सिंह । Dec 3 2023 4:53PM

शाजापुर एएसपी टीएस बघेल ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो गई है। कुछ बीजेपी और कांग्रेस समर्थक नारे लगा रहे थे। पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई, स्थिति अब शांतिपूर्ण है। शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन का ने कहा कि शाजापुर में मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम था।

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद हिंसा भड़क उठी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। शाजापुर में कांग्रेस उम्मीदवार हुकुम सिंह कराड़ा चुनाव हार गए, जिसके बाद उनके समर्थकों ने हिंसा की। उन्होंने गड़बड़ी का आरोप लगाया और पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को हिंसक रूप लेते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज किया। 

इसे भी पढ़ें: जनता-जनार्दन को नमन...MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत पर बोले PM Modi- भाजपा में है लोगों का भरोसा

शाजापुर एएसपी टीएस बघेल ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो गई है। कुछ बीजेपी और कांग्रेस समर्थक नारे लगा रहे थे। पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई, स्थिति अब शांतिपूर्ण है। शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन का ने कहा कि शाजापुर में मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम था। इसलिए खारिज किए गए डाक मतपत्रों के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना शांतिपूर्वक चल रही है, करीब 15 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं और कुछ जगहों पर मतगणना आखिरी चरण में है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है...मुझे कोई बड़ी शिकायत नहीं मिली है। 

इसे भी पढ़ें: Assembly Election Results: अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर भड़के प्रमोद कृष्णम, कहा- सनातन का श्राप ले डूबा, पूर्व क्रिकेटर का भी तंज

चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारी बहुमत से मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी की ओर बढ़ रही है, वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वह कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के करीब है। इन चुनावों में कांग्रेस के लिए राहत सिर्फ तेलंगाना से मिल रही है जहां उसके भारी बहुमत से सरकार बनाने की प्रबल संभावना है। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी, वहीं दक्षिण के राज्य तेलंगाना में मुख्य मुकाबला भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच हुआ। पांचवें राज्य मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़