मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भेंट, श्रीराम मंदिर निर्माण और लव जिहाद कानून के लिए दी बधाई

Chief Minister Yogi Adityanath
दिनेश शुक्ल । Dec 7 2020 8:52PM

इस दौरान शर्मा ने बताया की देश में उत्तर प्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है जहाँ लव जिहाद को सख्ती से रोकने के लिए कानून बनाया गया है। रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही यह कानून मध्य प्रदेश में भी सख्ती से लागू किये जाने की तैयारी है।

भोपाल। तीन दिवसीय उत्तरप्रदेश प्रवास के दौरान प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुँचे । निवास पहुँचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को मुख्यमंत्री श्री योगी ने अंगवस्त्र एवं श्रीफल के साथ अभिवादन किया । भेंट के दौरान प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा अयोध्या जी में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण, सरयू तट पर दीपोत्सव, साथ ही उत्तर प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों पर चल रहे विकास कार्यो के लिए बधाई शुभकामनाएं दी। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू किये गए लव जिहाद कानून के संबंध में चर्चा की साथ ही इस कानून को प्रदेश में लागू करने के लिए बधाई दी। 

इसे भी पढ़ें: धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम से लव जिहाद की घटनाओं पर अंकुश लगेगा- विष्णु दत्त शर्मा

इस दौरान शर्मा ने बताया की देश में उत्तर प्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है जहाँ लव जिहाद को सख्ती से रोकने के लिए कानून बनाया गया है। रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही यह कानून मध्य प्रदेश में भी सख्ती से लागू किये जाने की तैयारी है। भेंट के दौरान प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्री राधा कृष्ण का स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर आभार व्यक्त किया। मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा मंगलवार को रीवा प्रवास पर प्रातः 11 बजे पहुंचेंगे यहाँ शर्मा रीवा सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगे। प्रवास के दौरान वह सेमरिया विधायक के.पी.त्रिपाठी के निज निवास भी जाएंगे ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़