Gurugram में श्मशान की दीवार गिरने के मामले मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

police inquiry
Creative Common

उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल को मदनपुरी श्मशान की दीवार गिरने के बाद तीन पुरुषों और दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे।

गुरुग्राम के उपायुक्त ने अर्जुन नगर इलाके में श्मशान की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए उपमंडलीय मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) शिव अर्चन शर्मा और लोक कल्याण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणजीत राणा की तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।

अधिकारी ने कहा कि समिति मृतकों के संबंधियों के बयान दर्ज करेगी और सात दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल को मदनपुरी श्मशान की दीवार गिरने के बाद तीन पुरुषों और दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़