उज्जैन में महाकाल भक्तों को 6 दिसंबर से गर्भगृह में प्रवेश की दी अनुमति

Ujjain mahakal
सुयश भट्ट । Nov 25 2021 4:11PM

मंदिर की प्रबंधन समिति ने गुरुवार को हुई बैठक में दुनियाभर के श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से भगवान महाकाल के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर दो साल से अधिक समय के प्रतिबंध के बाद छह दिसंबर से श्रद्धालुओं को मंदिर के उस स्थान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें:MP के मंत्री के बिगड़े बोल, सवर्ण महिलाओं पर दिया विवादित बयान 

जानकारी के मुताबिक मंदिर की प्रबंधन समिति ने गुरुवार को हुई बैठक में दुनियाभर के श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में NSUI कार्यकर्ताओं ने किया CM निवास का घेराव, पुलिस ने की लाठीचार्ज 

वहीं निर्णय के अनुसार गर्भगृह में प्रवेश करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को 1500 रुपये देने होंगे। एक टिकट पर दो व्यक्तियों को जाने की अनुमति होगी। कोरोना महामारी के कारण गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़