Maharashtra: पालघर में टक्कर के बाद ऑटोरिक्शा पलटा, स्कूली छात्रा की मौत, छह घायल

overturns
creative common

पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सुबह चारोटी गांव के पास हुई जब ऑटोरिक्शा बीच रास्ते में रुका और विपरीत दिशा से आ रहा दोपहिया वाहन उससे जा टकराया।

महाराष्ट्र के पालघर जिले के डहाणू-जव्हार मार्ग पर सोमवार को एक ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में 14 साल की एक स्कूली छात्रा की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सुबह चारोटी गांव के पास हुई जब ऑटोरिक्शा बीच रास्ते में रुका और विपरीत दिशा से आ रहा दोपहिया वाहन उससे जा टकराया।

पालघर पुलिस के अधिकारी ने कहा, ‘‘ऑटोरिक्शा पलटने से उसमें सवार स्कूल जा रही संगीता डोकफोड़े की मौत हो गई। दुर्घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है और उनका इलाज कासा उप जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़