Maharashtra Bandh : महाराष्ट्र में बंद का असर, मुंबई- ठाणे में दुकानें रहीं बंद, सड़कों पर नहीं दिखीं गाड़ियां

Maharashtra Bandh Live Updates
रेनू तिवारी । Oct 11 2021 8:59AM

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी(एमवीए) सरकार के तीन घटकों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ सोमवार (11 अक्टूबर) के प्रदेशव्यापी बंद का लोगों से दिल से समर्थन करने की अपील की है। हिंसा के विरोध में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दलों ने इस बंद का आह्वान किया है।

महाराष्ट्र सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी सरकार की तरफ से जारी किए गये बंद का असर सोमवार की सुबह दिखाई पड़ा है। राज्य बंद के समर्थन में मुंबई के ज्यादातर हिस्सों में दुकानें बंद हैं। सड़क पर ऑटो और टैक्सियां चल रही हैं लेकिन ड्राइवरों को हमले का डर है और यूनियन ने कहा कि अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो टैक्सी और ऑटो भी सड़कों से नदारद हो जाएंगे। शिवसेना संघ के नेता सुहास सामंत ने कहा कि तीन बसों को छोड़कर अभी भी ज्यादातर बसें डिपो में हैं।

बेस्ट के प्रवक्ता मनोज वरदे ने कहा कि उपक्रम सुबह के व्यस्त समय में बसें चलाने पर विचार कर रहा है, लेकिन संख्या सामान्य से कम होगी। बेस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूरे मुंबई में केवल चार बसों का संचालन किया गया और इसे छोड़कर, द्वीप शहर और उपनगरों में बस संचालन बंद है।  ठाणे में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जय हिंद पार्टी के प्रमुख बालासाहेब भोंसले द्वारा किया गया रास्ता रोको प्रयास किया गया।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी(एमवीए) सरकार के तीन घटकों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ सोमवार (11 अक्टूबर) के प्रदेशव्यापी बंद का लोगों से दिल से समर्थन करने की अपील की है। हिंसा के विरोध में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दलों ने इस बंद का आह्वान किया है। इस बंद का आह्वान एमवीए में शामिल शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से किया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने रविवार को बताया, ‘‘आज आधी रात से प्रदेश व्यापी बंद की शुरूआत हो जायेगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता नागरिकों से मिल रहे हैं और उनसे बंद में शामिल होने तथा किसानों के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: लेह में 14 अक्टूबर से कक्षा नौ से 12 तक के लिए खुलेंगे स्कूल 

 मुंबई के बांद्रा रिक्लेमेशन एरिया के दृश्य

नवाब मलिक ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने तीन कानून बना कर कृषि उत्पादों की लूट की अनुमति दे दी है और अब इनके मंत्रियों के रिश्तेदार किसानों की हत्या कर रहे हैं। हमें कृषकों के साथ एकजुटता दिखानी होगी।’’ राकांपा नेता कहा कि एमवीए की मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद मंत्री के बेटे को गिरफ्तार किया गया।’’

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। आशीष पर आरोप है कि उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों को कुचलने वाले वाहनों में से एक में वह सवार था। इस हादसे में चार किसानों की मौत हो गयी थी। इस बीच, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिये ‘मौन व्रत’ आयोजित करेंगे। पटोले ने कहा, ‘‘हमने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं तथा लोगों से इस बंद को सफल बनाने के लिये इसमें भाग लेने की अपील की है।’’ शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी पूरी शक्ति के साथ बंद में शामिल होगी। उन्होंने यह भी कहा था केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ लोगों को जगाना आवश्यक है। किसान सभा ने इस बंद को समर्थन दिया है। संगठन ने कहा है कि 21 जिलों में इसके कार्यकर्ता समान विचार वाले संगठनों के साथ बंद को सफल बनाने के लिये समन्वय स्थापित कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़