Maharashtra: बीड जिले में बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के अनुसार, बागलेन बीड से अपने गांव की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही एमएसआरटीसी बस ने उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बीड जिले में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) द्वारा संचालित एक बस की टक्कर से मोटरसाइकिल चला रहे 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना बुधवार शाम को बीड-अहिल्यानगर रोड पर काकाधिरा के पास हुई। मृतक की पहचान बीड तहसील के काकाधीरा निवासी विश्वास उर्फ ​​राजाभाऊ शिवाजी बागलेन के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, बागलेन बीड से अपने गांव की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही एमएसआरटीसी बस ने उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़