Maharashtra सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एक फरवरी को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे

maharashtra community health
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उनकी अन्य मांगों में काम के बोझ को कम करना, समय पर मेहनाता देना और राज्य सरकार द्वारा बीमा कराना शामिल है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम करते हैं। वे वर्तमान में अनुबंध पर काम कर रहे हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी स्थायी सरकारी नौकरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उनकी अन्य मांगों में काम के बोझ को कम करना, समय पर मेहनाता देना और राज्य सरकार द्वारा बीमा कराना शामिल है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम करते हैं। वे वर्तमान में अनुबंध पर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: ‘Bharat Jodo Yatra’ के समाप्त होने के बाद राहुल और प्रियंका के बीच ‘शीन जंग’ हुई

सूत्रों ने कहा कि हालांकि उनके अनुबंधों का नवीनीकरण किया जाता है, लेकिन सीएचओ ने अब उन्हें राज्य सरकार का स्थायी कर्मचारी बनाने की मांग की है। एक सरकारी डॉक्टर ने कहा कि एक दिन की हड़ताल मरीज़ों से बुनियादी जांच प्रभावित होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़