Maharashtra: चंद्रपुर में हुई सड़क दुर्घटना में चिकित्सक दंपत्ति की मौत

car and truck collision
प्रतिरूप फोटो
ANI
यह घटना बुधवार दोपहर वरोरा-वानी मार्ग पर शेबल गांव के पास हुई और मृतकों की पहचान डॉ. अतुल गौरकर व डॉ. अश्विनी गौरकर के रूप में हुई है।उन्होंने कहा, ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था

चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में कार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर वरोरा-वानी मार्ग पर शेबल गांव के पास हुई और मृतकों की पहचान डॉ. अतुल गौरकर व डॉ. अश्विनी गौरकर के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर भारत में तेज हवा और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना, पहाड़ों पर हो सकता है हिमपात, जानें अपने राज्य की मौसम अपडेट

उन्होंने कहा, ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। हाल ही में वानी में जिला अस्पताल में नियुक्त हुईं अश्विनी की घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि अतुल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़