महाराष्ट्र के नेताओं ने बाला साहब ठाकरे को उनकी 95वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी
महाराष्ट्र के नेताओं ने शनिवार को शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की 95वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुम्बई। महाराष्ट्र के नेताओं ने शनिवार को शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की 95वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ठाकरे ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर टिप्पणी करने के लिए एक कार्टूनिस्ट के रूप में अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल किया। पवार ने ट्वीट किया कि दिवंगत नेता की शब्दों पर अच्छी पकड़ ने उन्हें एक अच्छा वक्ता बनाया और उनकी राज्य की राजनीति पर अच्छी पकड़ थी।
इसे भी पढ़ें: अक्षय की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें किस कब देगी सिनेमाघर में दस्तक
बाला साहब के बेटे एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मातोश्री (पारिवारिक आवास) में अपने पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। बाला साहब की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना ने बदला हलवा रस्म का कार्यक्रम, पहली बार नहीं होगी बजट कागज पर प्रिंटिंग
मुख्यमंत्री ने अपने पिता के योगदान को याद करते हुए कहा कि ठाकरे नेसंयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भाग लिया था। उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक महान राष्ट्रवादी और हिंदुत्व के उज्ज्वल प्रतीक थे।’’ भाजपा नेता एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी ठाकरे को श्रद्धांजलि दी।
अन्य न्यूज़