महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 18 2020 3:32PM
इसके पहले जितेंद्र आव्हाड (आवास), अशोक चव्हाण (पीडब्ल्यूडी), धनंजय मुंडे (सामाजिक न्याय), सुनील केदार (पशुपालन), बालासाहेब पाटिल (कोऑपरेशन), असलम शेख (वस्त्र), अब्दुल सत्तार (ग्रामीण विकास) और विश्वजीत कदम कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।
मुंबई। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने शुक्रवार को कहा कि वे कोविड-19 से संक्रमित हैं। वह इससे संक्रमित होने वाले राज्य मंत्रिमंडल के नौवें मंत्री हैं। राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राउत(63) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वे एहतियातन कोविड-19 की जांच कराएं।”
इसके पहले जितेंद्र आव्हाड (आवास), अशोक चव्हाण (पीडब्ल्यूडी), धनंजय मुंडे (सामाजिक न्याय), सुनील केदार (पशुपालन), बालासाहेब पाटिल (कोऑपरेशन), असलम शेख (वस्त्र), अब्दुल सत्तार (ग्रामीण विकास) और विश्वजीत कदम कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।I have been tested positive for Covid-19 today. I would like to request to all those who had come in contact with me the past few days to get themselves tested as a precautionary measure.Stay Safe everyone and takecare🙏🏻
— Dr. Nitin Raut (@NitinRaut_INC) September 18, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












