महाराष्ट्र ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, एक दिन 11 हज़ार से अधिक नए मामले आए

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में नौ मरीजों की भी मौत हुई। संक्रमण के 11,877 मामलों में से 7,792 मामले मुंबई से सामने आए। बहरहाल, मुंबई महानगरपालिका के अनुसार, संक्रमण के 8,063 नए मामले आए।
मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 11,877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,707 अधिक हैं और साथ ही ओमीक्रोन के 50 मामले आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में नौ मरीजों की भी मौत हुई। संक्रमण के 11,877 मामलों में से 7,792 मामले मुंबई से सामने आए। बहरहाल, मुंबई महानगरपालिका के अनुसार, संक्रमण के 8,063 नए मामले आए।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की 12 करोड़ की मर्सडीज पर संजय राउत का तंज, कहा- अब ‘फकीर’ होने का दावा नहीं कर सकते
शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 9,170 नए मामले आए थे। राज्य में आए ओमीक्रोन के 50 मामलों में से 36 पुणे महानगरपालिका इलाकों, आठ पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका, दो-दो मामले पुणे ग्रामीण और सांगली तथा एक-एक मामला मुंबई और ठाणे से सामने आया। राज्य में अभी तक ओमीक्रोन के 510 मामले आ चुके हैं जिनमें से 193 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
