Maharashtra Lok Sabha Election 2024 | शरद पवार की NCP की शांतिपूर्ण क्रांति, 10 की 10 सीटों पर बढ़त बनायी

Maharashtra Lok Sabha
Maharashtra Lok Sabha
रेनू तिवारी । Jun 4 2024 12:19PM

महाराष्ट्र की 48 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. इसमें शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने जोरदार जोर लगाया है। शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी में 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उन सभी सीटों पर उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

NCP शरद पवार लोकसभा चुनाव 2024: महाराष्ट्र की 48 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. इसमें शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने जोरदार जोर लगाया है। शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी में 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उन सभी सीटों पर उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। अजित पवार के अलग होने के बाद शरद पवार ने नए जोश के साथ पार्टी को खड़ा किया. दिन-रात प्रचार कर लोकसभा में बड़ी सफलता हासिल की है। सुबह 11 बजे तक 10 सीटों पर सभी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। डिंडोरी में राज्य मंत्री भारती पवार और भिवंडी में राज्य मंत्री कपिल पाटिल को झटका लगा है।

इसे भी पढ़ें: 'मोदी के विदाई समारोह की तैयारी', शुरूआती नतीजों के बाद संजय राउत का तंज! कहा- कांग्रेस का बनेगा प्रधानमंत्री, अगर...

बारामती में सुप्रिया सुले को बड़ी बढ़त -

बारामती लोकसभा क्षेत्र की लड़ाई पर देश की नजर थी. क्योंकि पवार परिवार से दो उम्मीदवार मैदान में थे. शरद पवार की पार्टी से सुप्रिया सुले और अजित पवार की पार्टी से सुनेत्रा पवार मैदान में थीं. प्रारंभिक कला में सुनेत्रा पवार ने अग्रणी भूमिका निभाई। लेकिन इसके बाद सुप्रिया सुले ने जोरदार प्रहार करते हुए बड़ी बढ़त बना ली. चौथे राउंड के बाद सुप्रिया सुले ने 19 हजार वोटों से बढ़त बना ली है.

शिरुर में बिगुल बजा -

पांचवें राउंड की समाप्ति पर शिरूर के अमोल कोल्हे आगे चल रहे हैं. अमोल कोल्हे 25088 वोटों से आगे चल रहे हैं. एनसीपी के शिवाजी अधराव पाटिल पीछे चल रहे हैं.

बीड में पंकजा मुंडे को झटका -

बजरंग सोनावणे ने करीब 8 हजार वोटों से बढ़त बना ली है. पांचवें राउंड के बाद पंकजा मुंडे को बड़ा झटका माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Election Result से पहले ये किस नई मुसीबत में फंसे उद्धव ठाकरे, ECI ने ले लिया संज्ञान

सतारा

सातवें में शशिकांत शिंदे ने बड़ी बढ़त बना ली है. उदयनराजे भोसले को बड़ा झटका लगा है।

दिंडोरी 

चौथे राउंड की समाप्ति पर भास्कर भागरे 6989 वोटों से आगे चल रहे हैं. मंत्री भारती पवार पिछड़ रही हैं।

माढ़ा

बीजेपी के रणजीत सिंह निंबालकर पीछे चल रहे हैं. एनसीपी उम्मीदवार धारिशील मोहिते पाटिल ने बड़ी बढ़त बना ली है.

रावेर

10 बजे तक रावेर से एनसीपी के एसपी श्रीराम पाटिल आगे चल रहे थे. रावेर में जबरदस्त रस्साकशी चल रही है।

भिवंडी 

भिवंडी में राज्य मंत्री कपिल पाटिल को झटका लगा है. बाल्यामामा म्हात्रे ने बड़ी बढ़त ले ली है।

वर्धा 

11 बजे तक वर्ध्या से अमर काले आगे चल रहे हैं।


अहमदनगर दक्षिण -

बीजेपी के सुजय विखे पाटिल पीछे चल रहे हैं. 11 बजे तक कला में नीलेश लंका ने बड़ी बढ़त बना ली है.

महाविकास अघाड़ी के मुसंडी 

महाविकास अघाड़ी ने राज्य में 48 सीटों पर जीत हासिल की है. एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिल गई है. ठाकरे के 8, शरद पवार के 10 और कांग्रेस के 10 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. महाविकास अघाड़ी के 28 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जबकि महायुति 19 सीटों पर आगे चल रही है। फिलहाल एक निर्दलीय आगे चल रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़