Maharashtra: स्थानीय निकाय चुनावों से पहले टिटवाला में शिवसेना कार्यकर्ता की हत्या

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मृतक किरण घोरड (35) के सहयोगियों ने बताया कि वह गोवेली गांव के रहने वाले थे और शिवसेना से सक्रिय रूप से जुड़े थे। कल्याण तालुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित टिटवाला में सत्तारूढ़ शिवसेना के एक पदाधिकारी की अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात कल्याण-मुरबाद रोड पर मामनोली गांव के पास हुई।

कल्याण तालुका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘चार से पांच लोगों ने मामनोली गांव में उनकी (शिवसेना कार्यकर्ता) गाड़ी रोकी और उन पर कई बार चाकू से हमला किया। तत्काल उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’’

मृतक किरण घोरड (35) के सहयोगियों ने बताया कि वह गोवेली गांव के रहने वाले थे और शिवसेना से सक्रिय रूप से जुड़े थे। कल्याण तालुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या यह किसी पुरानी दुश्मनी, संपत्ति या जमीन विवाद का नतीजा है या फिर कोई राजनीतिक पहलू है क्योंकि स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक हैं। मामले को सुलझाने और दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।’’ महाराष्ट्र की ‘महायुति’ सरकार में भाजपा के अलावा एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी घटक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़