Maharashtra ने दावोस सम्मेलन में 30 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर किए हस्ताक्षरः Fadnavis

CM Fadnavis
प्रतिरूप फोटो
ANI

फडणवीस ने बताया कि एसबीजीआई, ब्रुकफील्ड, आर्सेलर मित्तल, फिनमैन ग्लोबल, इस्सर, स्कोडा ऑटो, फॉक्सवैगन, एसटीटी टेलीमीडिया, टाटा, अदानी, रिलायंस, जेबीएल, कोका-कोला, बॉश, कैपिटल लैंड और आयरन माउंटेन जैसी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं जो उद्योग, सेवा, कृषि और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में करीब 40 लाख रोजगार पैदा कर सकते हैं।

फडणवीस ने स्विट्जरलैंड के दावोस शहर से एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए कहा कि सात-दस लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए बातचीत शुरुआती चरण में है और अगले दो महीनों में समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि करीब 83 प्रतिशत एमओयू प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) से जुड़े हैं।

फडणवीस ने कहा कि 16 प्रतिशत निवेश वित्तीय संस्थानों में तकनीकी साझेदारी के रूप में है और ये आयात प्रतिस्थापन प्रौद्योगिकियां हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 83 प्रतिशत एफडीआई अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, जापान, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, नीदरलैंड, नॉर्वे, इटली, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, यूएई, स्पेन, कनाडा, बेल्जियम समेत 18 देशों से आएगा।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की डब्ल्यूईएफ बैठक में हुए समझौता ज्ञापनों में से 75 प्रतिशत अब तक साकार किए जा चुके हैं। इस साल की बैठक में प्रस्तावित निवेश के अगले तीन से सात वर्षों में साकार होने की उम्मीद है।

फडणवीस ने बताया कि एसबीजीआई, ब्रुकफील्ड, आर्सेलर मित्तल, फिनमैन ग्लोबल, इस्सर, स्कोडा ऑटो, फॉक्सवैगन, एसटीटी टेलीमीडिया, टाटा, अदानी, रिलायंस, जेबीएल, कोका-कोला, बॉश, कैपिटल लैंड और आयरन माउंटेन जैसी कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़