महाराष्ट्र SCC के नतीजे घोषित, 95 फीसदी से ज्यादा छात्र हुए पास

Exam Results

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला काले ने बताया कि परीक्षा के लिए 15,84,264 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 15,75,103 छात्रों ने परीक्षा दी और 15,01,105 छात्र उत्तीर्ण हुए।

पुणे। महाराष्ट्र माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र (एसएससी-कक्षा 10) परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। इनमें 95 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अध्यक्ष शकुंतला काले ने बताया कि एसएससी परीक्षा में कुल 95.30 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 96.91 प्रतिशत लड़कियां और 93.90 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 78.76 फीसदी रहा रिजल्ट 

परीक्षा के लिए 15,84,264 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 15,75,103 छात्रों ने परीक्षा दी और 15,01,105 छात्र उत्तीर्ण हुए। परीक्षाएं मार्च में हुई थी। काले ने बताया कि राज्य के विभिन्न संभागों में से कोंकण के सर्वाधिक 98.77 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि औरंगाबाद संभाग में सबसे कम 92 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़