Maharashtra: भाजपा नेता नवनीत राणा के घर में हुई चोरी, नौकर पर लगा आरोप

Navneet Kaur Rana
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 15 2024 11:50AM

इस संबंध में नवनीत राणा के पति रवि राणा जो खुद अमरावती से निर्दलीय विधायक है। उनके निजी सहायक संदीप सासे ने पुलिस शिकायत की है। इस शिकायत के अनुसार राणा घरेलू खर्चों के लिए पैसे देते हैं जो कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ उनके फ्लैट के बेडरूम में रखी एक अलमारी में इन्हें रखा जाता है।

महाराष्ट्र में बीजेपी लोकसभा सांसद और अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार उनके घर पर चोरी हो गई है। उनके फ्लैट से दो लाख रुपये नकद गायब हो गए है। चोरी की शिकायत नवनीत राणा के पति रवि राणा ने की है। इस शिकायत में उनके नौकर अर्जुन मुखिया के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है। मूल रूप से अर्जुन मुखिया बिहार का रहने वाला है। मुंबई के खार स्थित घर से दो लाख रुपये चुराने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है।

इस संबंध में नवनीत राणा के पति रवि राणा जो खुद अमरावती से निर्दलीय विधायक है। उनके निजी सहायक संदीप सासे ने पुलिस शिकायत की है। इस शिकायत के अनुसार राणा घरेलू खर्चों के लिए पैसे देते हैं जो कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ उनके फ्लैट के बेडरूम में रखी एक अलमारी में इन्हें रखा जाता है। इस अलमारी की चाबी एक हैंगर पर रखी होती है। फरवरी में रवि राणा ने सासे को घर खर्च के लिए दो लाख रुपये दिए थे। सासे ने इस राशि को बेडरूम की अलमारी में रखा था। हालांकि अब सासे नहीं है और ना ही पैसे दिख रहे है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़