Maharashtra: पालघर में कारोबारी पर तेजाब फेंकने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Three arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

यह घटना आठ जुलाई को हुई जब पीड़ित मोबिन शेख विरार इलाके के गोपचारपाड़ा में एलईडी लाइट की अपनी दुकान बंद करने के बाद घर जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बदाख ने बताया कि दो लोगों ने पीड़ित पर तेजाब फेंका जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद 42 वर्षीय कारोबारी पर तेजाब फेंक देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना आठ जुलाई को हुई जब पीड़ित मोबिन शेख विरार इलाके के गोपचारपाड़ा में एलईडी लाइट की अपनी दुकान बंद करने के बाद घर जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बदाख ने बताया कि दो लोगों ने पीड़ित पर तेजाब फेंका जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा के अधिकारियों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, खुफिया तथा तकनीकी सूचनाएं एकत्रित कीं तथा मस्तान उस्मान शेख, संकेत शर्मा और जयेश तारे नामक तीन लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: NCP नेता Chhagan Bhujbal को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि मस्तान शेख का पीड़ित से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसने कथित तौर पर दो अन्य आरोपियों को पीड़ित पर तेजाब फेंकने के लिए चार लाख रुपये दिए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मस्तान शेख के खिलाफ विरार पुलिस थाने में पहले से कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़