ऑपरेशन ब्लू स्टार से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करें: हरसिमरत

बठिंडा। केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मांग की है कि आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान श्री दरबार साहिब पर कार्रवाई से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किया जाये। रविवार को बुलाधेवाला और बुर्ज मेहमा गांवों में संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान पंचायतों को अनुदान वितरण करने के बाद खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने कहा कि उन घटनाओं से जुड़ी फाइलों और साथ ही सिखों के पवित्र स्थल के अहाते में टैंक व तोपों का इस्तेमाल करने के लिए दिये निर्देशों को भी सार्वजनिक किया जाये जिससे लोग इस घटना के पीछे की सच्चाई जान सकें।
उन्होंने कहा कि ‘छिपाए गए तथ्यों’ के आधार पर पूरे घटनाक्रम में ‘कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार की भूमिकाओं की नए सिरे से जांच’ होनी चाहिए। पंजाब की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति मजबूत है। उन्होंने इस संबंध में विपक्ष द्वारा शुरू किए ‘भ्रामक’ अभियान की निंदा की। एसवाईएल नहर मुद्दे के संबंध में अरविंद केजरीवाल नीत दिल्ली सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में दायर हलफनामे के बारे में मंत्री ने कहा कि इस चुनावी वर्ष में आप की ‘दोहरी राजनीति’ का खुलासा हो गया है।
अन्य न्यूज़