शहीदों के सपनों का भारत बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता: योगी आदित्यनाथ

 Yogi Adityanath
ANI

आज का दिन देश के लगभग 140 करोड़ गरीब मेहनतकश बहुजनों के लिए तभी विशेष होगा जब वे दरिद्रता से मुक्त अपना व अपने परिवार का जीवन खुशहाल पाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘प्रदेश वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मां भारती की स्वाधीनता के महायज्ञ में स्वयं की आहुति देने वाली सभी हुतात्माओं को कोटि-कोटि नमन! अपने अमर बलिदानियों के सपनों के भारत का निर्माण हम सभी की शीर्ष प्राथमिकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आइये आज के पावन दिन हम सभी एक भारत-श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हों। वंदे मातरम्, जय हिंद!’’ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर अपने संदेश में लिखा, ‘‘देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों व उनके परिवार वालों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज का दिन देश के लगभग 140 करोड़ गरीब मेहनतकश बहुजनों के लिए तभी विशेष होगा जब वे दरिद्रता से मुक्त अपना व अपने परिवार का जीवन खुशहाल पाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़