Loksabha Eletions से पहले खर्चे को लेकर आया मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, कहा- हमारे पास नहीं है पैसे

mallikarjun kharge
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 14 2024 9:44AM

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावी बांड को लेकर कोई खुलासा नहीं कर रही है। यह दर्शाता है कि चुनावी बांड को लेकर खुलासा होने पर उनकी चोरी सामने आ जाएगी। यही कारण है कि चुनावी बांड को लेकर उन्होंने जुलाई तक का समय मांगा है।

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी यानी कांग्रेस पार्टी इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रही है। इसका संकेत पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को दिया है। उन्होंने बताया है कि कांग्रेस पार्टी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं बीजेपी पर आरोप लगाया है कि जिन खातों में कांग्रेस का पैसा रखा था उन सभी खातों को फ्रिज करवा दिया गया है। यहां तक की कांग्रेस पार्टी पर आयकर विभाग भी जुर्माना लग रहा है।

बीजेपी पर आरोप लगाने के साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं जनता से अपील की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे और लोकतंत्र को बचाने में योगदान दे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास काफी पैसा था जो दान के तौर पर उन्हें मिला था। मगर बीजेपी ने जिन अकाउंट में यह पैसा रखा है उन्हें फ्रिज करवा दिया है जिसके बाद कांग्रेस के पास अब कोई पैसा नहीं बचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावी बांड को लेकर कोई खुलासा नहीं कर रही है। यह दर्शाता है कि चुनावी बांड को लेकर खुलासा होने पर उनकी चोरी सामने आ जाएगी। यही कारण है कि चुनावी बांड को लेकर उन्होंने जुलाई तक का समय मांगा है।

उन्होंने गुजरात में क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी जीवित व्यक्ति के स्मारक नहीं बनाए जाते हैं। वहीं अपनी सील गुलबर्गा को लेकर भी उन्होंने कहा कि इलाके के लोग अपनी गलती सुधारने के लिए उत्सुक हैं। इन चुनावों में वो कांग्रेस पार्टी को ही जीत दिलवाएंगे।

 

गुलबर्गा से चुनाव हारे थे खड़गे

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में गुलबर्गा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे हार गए थे। इस सीट से भाजपा की उमेश यादव ने 95,452 वोटो के अंदर से जीत दर्ज की थी। मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए हार बेहद चौंकाने वाली थी क्योंकि राजनीतिक करियर में उनकी यह पहली चुनावी हार थी। हालांकि इस बार यह संभावना जताई जा रही है कि मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे। कांग्रेस पार्टी उनकी जगह उनके दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को चुनाव मैदान में उतर सकती है और उन पर किस्मत आ सकती है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़