2024 Lok Sabha Elections को लेकर ममता का ऐलान, जहां कहीं भी कांग्रेस मजबूत है, हम उसका समर्थन करेंगे

mamata banerjee
ANI
अंकित सिंह । May 15 2023 6:36PM

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के रणनीति पर बड़ा बयान दिया है। ममता ने कहा कि जहां कहीं भी कांग्रेस मजबूत है, हम उसका समर्थन करेंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कह दिया कि मजबूत क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जबरदस्त जीत की वजह से उसे फायदा होता दिखाई दे रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों में उसकी पकड़ मजबूत हुई है। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लगातार विपक्षी एकता की कवायद की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल कांग्रेस के नेतृत्व वाले एक महागठबंधन बनाने की कवायद कर रहे हैं। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के रणनीति पर बड़ा बयान दिया है। ममता ने कहा कि जहां कहीं भी कांग्रेस मजबूत है, हम उसका समर्थन करेंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कह दिया कि मजबूत क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Interview: Adah Sharma ने कहा- The Kerala Story में काम करके खुशी भी मिली और संतुष्टि भी

हालांकि, उनका यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस आपस में एक दूसरे के खिलाफ लड़ती रही है। पिछले दिनों ममता बनर्जी ने इस बात का भी ऐलान किया था कि वह आगामी चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेंगे। आज ममता ने अपने बयान में कहा कि जहां भी कोई क्षेत्रीय राजनीतिक दल मजबूत है वहां भाजपा नहीं लड़ सकती। उन्होंने कहा कि जो दल किसी क्षेत्र विशेष में मजबूत हैं, उन्हें मिलकर लड़ना चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मैं कर्नाटक में कांग्रेस का समर्थन कर रही हूं लेकिन उसे बंगाल में मेरे खिलाफ नहीं लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां भी कोई क्षेत्रीय राजनीतिक दल मजबूत होता है वहां भाजपा नहीं लड़ सकती।

इसे भी पढ़ें: सलमान खान ने कोलकाता में ममता बनर्जी से की मिले, जानें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात के क्या हैं मायने

इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर ममता ने कहा था कि ‘‘क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी’’ राजनीति पराजित हुई है। उन्होंने कहा था कि परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम। क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति को पराजित किया गया है। उन्होंने भाजपा के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हार जाने का अनुमान जताया जहां उसका सामना कांग्रेस से होगा। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जिताना चाहते हैं, तो कोई भी उन्हें दबा नहीं सकता, यही कहानी की सीख है। कल के लिए सबक है।’’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़