शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में ममता बनर्जी ने दिखाई ताकत, नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Mamata Banerjee
अंकित सिंह । Jan 18 2021 2:29PM

अब तक ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती आ रही हैं। अपने इस ऐलान के दौरान ममता ने कहा कि यदि संभव हुआ तो वाह भवानीपुर से भी चुनाव लड़ सकती हैं। यानी कि ममता दो जगह से भी चुनाव लड़ने का संकेत दे चुकी हैं।

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दांव-पेंच लगातार जारी है। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के ममता के इस ऐलान के बाद कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। अब तक ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ती आ रही हैं। अपने इस ऐलान के दौरान ममता ने कहा कि यदि संभव हुआ तो वाह भवानीपुर से भी चुनाव लड़ सकती हैं। यानी कि ममता दो जगह से भी चुनाव लड़ने का संकेत दे चुकी हैं।

हाल में ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी पर भी तंज कसा। ममता ने कहा कि नंदीग्राम में आंदोलन किसने किया था, यह सबको पता है। इस पर मुझे किसी से ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को तुरंत तीनों कृषि कानून वापस लेने चाहिए। इस दौरान ममता ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है और यही कारण है कि कई टीएमसी के नेता छोड़कर भगवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है। आज ममता बनर्जी ने वहां रैली कर अपनी ताकत जरूर दिखाइ होगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़