नंदीग्राम में हार को कोर्ट में चुनौती देंगी ममता बनर्जी, टीएमसी ने पुनः मतगणना की मांग की

Mamata Banerjee
अंकित सिंह । May 2 2021 10:52PM

नंदीग्राम की हार पर उन्होंने कहा कि मैं यह फैसला स्वीकार करती हूं। लेकिन मैं कोर्ट का रुख जरूर करूंगी क्योंकि मुझे जानकारी है कि परिणामों की घोषणा के समय कुछ हेरफेर किए गए थे और मैं उन हेरफेर का खुलासा करूंगी।

भले ही तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में शानदार जीत दर्ज की हो लेकिन कहीं ना कहीं नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हार उसे सता रही है। खुद ममता बनर्जी भी नंदीग्राम से अपनी हार पर हैरान हैं। नंदीग्राम की हार पर उन्होंने कहा कि मैं यह फैसला स्वीकार करती हूं। लेकिन मैं कोर्ट का रुख जरूर करूंगी क्योंकि मुझे जानकारी है कि परिणामों की घोषणा के समय कुछ हेरफेर किए गए थे और मैं उन  हेरफेर का खुलासा करूंगी।

दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय पश्चिम बंगाल को एक पत्र लिखा है जिसमें उसने नंदीग्राम ऐसी 210 और पोस्टल मतों की तत्काल पुनः गिनती की मांग की है। खबर यह भी आ रही है कि तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मुलाकात भी करेगा। आपको बता दें कि नंदीग्राम में कांटे की टक्कर में ममता बनर्जी को उनके पुराने सहयोगी शुभेंदु अधिकारी ने हरा दिया है। शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से भाजपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़